छत्तीसगढ़ IPS एसोसिएशन के नये अध्यक्ष चुने गये हैं। आज राजधानी में आयोजित किये गये IPS कान्क्लेव में IPS एसोसिएशन का चुनाव हुआ। नयी कार्यकारिणी में दो SP को ज्वाइंट सिकरेट्री की जिम्मेदारी दी गयी है। रायपुर SSP आरिफ शेख और बलौदाबाजार SP नीतू कमल को संयुक्त सचिव बनाया गया है।
ADG अशोक जुनेजा एसोशिएशन के नये अध्यक्ष चुने गये हैं। वहीं प्रदीप गुप्ता को एसोसिएशन का उपाध्यक्ष बनाया गया है। डीआईजी रतनलाल डांगी सचिव चुने गये हैं। वहीं कांकेर के डीआईजी संजीव शुक्ला, रायपुर SSP आरिफ शेख और बलौदाबाजार की एसपी नीथू कमल संयुक्त सचिव चुनी गयी है। श्रवण दावुलुरी को कोषाध्यक्ष चुना गया है।आपको बता दें कि आज पीएचक्यू में आईपीएस कान्क्लेव का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2020 के लिए पुलिसिंग कैसी हो, उसे लेकर पुलिस अधिकारियों को टिप्स दिया।