ग्वालियर, भारतीय हॉकी टीम को एशियाई चैंपियनशिप बनवाने के बाद सहायक कोच शिवेंद्र सिंह अपने गृह नगर ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने मजबूत होती भारतीय हॉकी टीम के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई। आपको बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है।
फाइनल मुकाबले में भारत ने चीन को कड़े मुकाबले में एक शून्य से हराकर खिताबी जीत हासिल की। भारत में पांचवीं बार यह चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। शिवेन्द्र ने कहा कि अब भारतीय टीम का लक्ष्य यूरोपीय टीमों के मुकाबले नए खिलाड़ियों को सामने लाना है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एशियाई खेलों में मेडल लाने वालों को सीधे राजपत्रित अधिकारी की नौकरी देने की घोषणा की शिवेंद्र ने तारीफ की, इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा।
बाइट- शिवेंद्र सिंह, असिस्टेंट कोच, भारतीय हॉकी टीम