बालाघाट जिले के चरेगांव में पिछले कई वर्षो से एक बंदर गांव में रह रहा था, और उस बंदर के द्वारा गांव वालों के साथ भावनात्मक जुड़ाव हो गया था. बंदर की मौत खबर गांव में फैली सभी लोग इक_ा हो गए और बाजे गाजे के साथ शव यात्रा निकाल कर पूरी विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया. बंदर की मौत के बाद उसकी शवयात्रा निकाले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.गांव वाले बंदर को बाई के नाम से पुकारते थे। लोग बताते हैं कि जब भी घर, आंगन या आसपास कही भी इसे सांप दिखाई देता तो परिवार के सदस्यों को बताने के लिए जोर जोर से चिल्लाते रहती थी और ऐसे कई यादगार पल याद करते करते परिवार के लोग रो पड़े।
बंदर की मौत के बाद गांव वालों ने निकाली शव यात्राविधि विधान से ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार…
