जेल प्रहरी के विज्ञापन में पूछी थी उम्मीदवारों से जानकारी, जिसके आधार पर होगी भर्ती
भर्तियों से जुड़ा व्यापम घोटाला देश भर में रहा है सुर्खियों में
भोपाल। मध्यप्रदेश में लाखों युवाओं को रोजगार देने वाले व्यापम का अजीबोगरीब ज्ञान है। व्यापम का मानना है कि सिक्किम भारत का हिस्सा नहीं है। वह अलग देश है यह बात अपने सरकारी विज्ञापन में कही है। व्यापम की ओर से जारी सरकारी विज्ञापन में लिखा है कि सिक्किम भारत का एक अलग हिस्सा है।
दरअसल यह ज्ञान न सिर्फ व्यापम के पास है। बल्कि मूल रूप से यह ज्ञान दिल्ली सरकार की ओर से मिला है। हाल ही में एक भर्ती के विज्ञापन में दिल्ली सरकार ने भी लिखा था कि पात्रता के लिए कि भारत का नागरिक हो या भूटान नेपाल या सिक्किम की प्रजा होना तथा दिल्ली का निवासी हो । इस मामले में जबरदस्त सरकार की किरकिरी हुई थी और सरकार ने विज्ञापन वापस भी लिया था।
ऐसी ही गड़बड़ी अब व्यापम के एक विज्ञापन पर हुई है। व्यापम ने जेल प्रहरी भर्ती में पात्रता के लिए कुछ सवाल किए हैं। 1.5 संख्या पर लिखा है कि नागरिक एवं स्थाई निवासी के संबंध में पद पर नियुक्त के लिए उम्मीदवार को या तो भारत का नागरिक होना चाहिए या सिक्किम की प्रजा होना चाहिए। जिसे लेकर अब असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है और सवाल भी भ्रमित करने करने वाला है। क्या व्यापम को ही नहीं पता कि सिक्किम भारत का एक राज्य है जिसे वह देश मानता है।
सफाई में बोले अफसर
जेल प्रहरी भर्ती के विज्ञापन में कुछ त्रुटि पाई गई है जिसे सुधार किया जाएगा। एकेएस भदौरिया, परीक्षा नियंत्रक व्यापम