मध्यप्रदेश में अब आम मरीजों को भी एयर एम्बुलेंस सुविधा मिल सकेगी। यानी उन्हें कम समय में हेलिकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट कर अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के मंच से वर्चुअली ‘पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ की शुरुआत की। एयर एंबुलेंस सेवा के तहत एक हेलीकॉप्टर और एक फिक्स विंग कन्वर्टेड फ्लाइंग आईसीयू विमान प्रदेश के सभी जिलों के लिए तैनात रहेंगे । स्पेशलाइज्ड डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम इनमें होगी। इसका कमांड सेंटर भोपाल में है। प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल इससे जोड़े गए हैं। पहले इस सेवा का नाम मुख्यमंत्री एयर एंबुलेंस तय हुआ था। लेकिन मंच पर इसे मुख्यमंत्री ने पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा नाम दिया। यहां बता दें कि मध्य प्रदेश में फिलहाल एम्स ही ऐसा अस्पताल है जहां हेलीपैड बना हुआ है।