कोलंबो। Asia Cup : भारत और पाकिस्तान की दुश्मनी नई बात नहीं है, लेकिन खेलों में यह सब पाट दी जाती है। यही हाल आज भी बना हुआ है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे एशिया कप-2023 का मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। आपको बता दें कि टीम ने 13 ओवर में तीन विकेट पर 63 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और ईशान किशन क्रीज पर हैं। श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हारिस रऊफ ने फखर जमान के हाथों कैच कराया। विराट कोहली 7 बॉल पर चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने बोल्ड कर दिया। शाहीन ने कप्तान रोहित शर्मा (22 बॉल पर 11 रन) को भी बोल्ड किया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत संभली हुई रही थी। टीम ने 4.2 ओवर तक बगैर नुकसान के 15 रन बना लिए थे, तभी बारिश होने लगी। बारिश के बाद जब खेल फिर शुरू हुआ तो भारत ने 10 गेंद के अंदर ही 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा 11 और विराट कोहली 4 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। फिर 10नें ओवर में हारिस रऊफ ने श्रेयस अय्यर को कैच आउट करा दिया।