1/6
जब ऐश्वर्या को देख याद आ गई प्रिंसेस सिंडरेला
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) पिछले 18 सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। साल 2002 में शुरू हुआ उनका यह सफर अभी तक बरकरार है। हालांकि पिछले कुछ सालों में ऐश्वर्या ने ऐसे कई लुक्स अपनाएं जो उनकी खूबसूरती और ड्रेसिंग स्टाइल का कारण बने लेकिन इनमें से उनका एक लुक ऐसा था जिसने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब तारीफ बटोरीं। जी हां, आज हम आपको दिखा रहे हैं ऐश्वर्या का वो लुक जब उन्हें देखकर लोगों ने उनकी तुलना प्रिंसेस सिंडरेला से कर दी।
2/6
जब चारों तरफ था ऐश्वर्या का जलवा
साल 2017 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन उस समय आकर्षण का केंद्र बन गईं जब वह दुबई बेस्ड फैशन डिज़ाइनर माइकल सिन्को के डिज़ाइन किए हुए डिस्नी राजकुमारी एस्क ब्लू गाउन को पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं।
3/6
ड्रीम कलेक्शन से था प्रेरित
जिस गाउन को पहनकर ऐश्वर्या ने सुर्खियां बटोरी थीं वह कस्टम-डिज़ाइन बॉल गाउन माइकल के ‘इंपल्सिबल ड्रीम ऑफ़ वर्सेल्स कलेक्शन’ का हिस्सा है जिसमें ऐश सच की राजकुमारी जैसी नजर आ रही थीं।
4/6
रेड कार्पेट पर नहीं था कोई उन सा हसीं
ऐश्वर्या के ओवरऑल लुक की बात करें तो स्वीटहार्ट नेकलाइन स्ट्रैपलेस वाले गाउन में उनकी सुंदरता देखते ही बन रही थी। सटल मेकअप के साथ खुलेबाल और नो एक्ससेरीज लुक उन पर काफी फब रहा था।
5/6
जब लोगों ने कर दी राजकुमारी से तुलना
ऐश्वर्या जैसे ही इस एस्क ब्लू गाउन को पहनकर पैपराजी के सामने आईं वैसे ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। हर कोई उनके लुक की तुलना डिस्नी की प्रिंसेस सिंडरेला से करने लग गया।
6/6
इंटरनेट सनसनी बन गई थीं ऐश्वर्या
फ्लेयर्ड बॉलगाउन स्टाइल स्कर्ट वाले गाउन को पहनकर न केवल ऐश्वर्या अपने स्टाइल का परचम लहरा रही थीं बल्कि शटरबग्स के लिए पोज देते हुए भी वह भारत के जेस्चर यानी नमस्ते करना भी नहीं भूलीं। जैसे ही लोगों ने उनके इस अवतार को देखा, वैसे ही हर कोई उनका दीवाना हो गया।
Source link