ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी एक फिल्म से जुड़े कार्यक्रम में गोल्डन कलर का सूट पहना था। उनका यह सूट कोसा सिल्क फैब्रिक का था। फुल स्लीव्स के कुर्ते में स्लीव्स और बॉर्डर पर गोल्डन एम्ब्रॉइडरी की गई थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग चूड़ीदार पजामा पहना था। लुक को सबसे खास उनके दुपट्टे ने बनाया था, जो रानी पिंक कलर का था और इस पर गोल्डन व सिल्वर थ्रेड वर्क किया गया था।
आप भी चाहें, तो प्लेन सूट पहनकर उस पर ब्राइट कलर का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। अगर आपके पास सिल्क का सूट नहीं भी है, तो भी यह कन्ट्रास्टिंग कॉम्बिनेशन अच्छा ही लगेगा।
भारी-भरकम नहीं, कुछ इस तरह की ज्वैलरी पहनने की शौकीन हैं ऐश्वर्या राय बच्चन, ये रहा सबूत
साड़ी लुक
पूजा के लिए प्लेन साड़ी चुनें, जिस पर हेवी वर्क या कलर ब्लॉक बॉर्डर हो। मौके को देखते हुए ब्राइट कलर की साड़ी चुनना अच्छी चॉइस रहेगी। आप चाहें, तो ऐश्वर्या राय जैसी लाल साड़ी चुनकर उसे ब्लैक ब्लाउज के साथ मैच कर सकती हैं। इसके साथ चाहे तो झुमके या फिर आपकी पसंद के दूसरे ईयररिंग्स पहनें। ये अगर थोड़े हेवी लुकिंग हों, तो अच्छा रहेगा। बालों को बन में स्टाइल कर, आंखों में काजल लगाएं और लिपस्टिक लाइट कलर की ही रखें।
ऐश्वर्या राय के इन लुक्स के सामने आज भी पानी भरती हैं बीटाउन ऐक्ट्रेसेस
लाइट कलर सूट
अगर आपको ब्राइट कलर पसंद नहीं, तो आप लाइट कलर के सूट भी पहन सकती हैं। ये बोरिंग नहीं बल्कि आपको क्लासी लुक देंगे। सूट के साथ हेवी ईयररिंग्स पहनें और चाहें, तो बालों को खुला या फिर जूड़े में स्टाइल करें। आप इसके साथ लॉन्ग चेन वाला नेकपीस भी पहन सकती हैं।
लहंगा
लगभग सभी लड़िकयों के पास ऐसा लहंगा तो होता ही है, जिसे उन्होंने एक या दो बार ही पहना हो। इस बार क्यों ना अपने लहंगे को निकालें और उसे पहनकर स्पेशल फील करें। लहंगे के लुक को लाइट रखने के लिए हेवी जूलरी अवॉइड करें और बालों को भी ज्यादा स्टाइल करने से बचें। आप चाहें, तो ऐश्वर्या राय की तरह अपने बालों को स्लीक लुक भी दे सकती हैं।
ससुराल में पूजा के लिए
अगर आपकी अभी शादी हुई है, तो गणेश चतुर्थी की पूजा के लिए आप ऐश्वर्या राय के इस लुक से इंस्परेशन ले सकती हैं। शादी में आपको भी यकीनन कई हेवी साड़ियां मिली ही होंगी। उनमें से किसी एक को निकालें और पूजा के लिए पहनें। ज्यादा हेवी जूलरी न पहनें, नहीं तो परेशानी आपको ही होगी। बालों को जूड़ा स्टाइल में या फिर स्ट्रेट भी रख सकती हैं। ये दोनों ही लुक साड़ी के साथ अच्छे लगेंगे।
Source link