Saturday, December 28, 2024
HomeUncategorizedaishwarya rai bachchan: lifestyle aishwarya rai bachchan iconic looks from her films

aishwarya rai bachchan: lifestyle aishwarya rai bachchan iconic looks from her films

1/6

जब ऐश्वर्या ने बदल दी फैशन की परिभाषा

जब ऐश्वर्या ने बदल दी फैशन की परिभाषा

ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने फैशनसेंस से हिंदी सिनेमा को काफी प्रभावित किया है। जी हां, हम जब भी ऐश्वर्या राय की पुरानी तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं तो हम देखते हैं कि अभिनेत्री मिस वर्ल्ड बनने के बाद से ही अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी गंभीर हो गई थीं। हालांकि, ऐश्वर्या का स्टाइल स्टेटमेंट हमें कभी भी निराश नहीं करता और उनके द्वारा पहने गए कपड़े आज भी फैशन ट्रेंड के हिसाब से एकदम परफेक्ट हैं। ऐसे में आज हम आपको दिखा रहे हैं उनकी फिल्मों के वो लुक्स, जिन्होंने एक नहीं बल्कि बार-बार फैशन की डेफिनेशन सेट की।

2/6

हम दिल दे चुके सनम

हम दिल दे चुके सनम

फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में, ऐश्वर्या राय ने गर्ल-नेक्स्ट-डोर की इमेज वाली नंदिनी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या के द्वारा पहने गए सभी ऑउटफिट्स को खूब पसंद किया गया। लेकिन नींबूड़ा गाने में पहने गए उनके ब्लू लहंगे ने हर किसी का दिल चुरा लिया।

3/6

देवदास

देवदास

फिल्म देवदास में ऐश्वर्या ने एक से बढ़कर एक साड़ियां पहनी थीं। इसी फिल्म के एक गाने ‘डोला रे’ में उनके द्वारा पहनी गई लाल और सफ़ेद साड़ी ने सभी को उनका दीवाना बना दिया था। इस फिल्म के फैशन का अंदाज़ा आप सी बात से लगा लीजिए कि फिल्म रिलीज़ होने के बाद हर महिला की जुबान पर सिर्फ देवदास वाली साड़ी का ही जिक्र था।

4/6

धूम 2

धूम 2

सभी के दिलों को चुराते हुए, ऐश्वर्या ने इस फिल्म में एक से बढ़कर एक ड्रेसेस को पहना था। बिकिनी से लेकर टू-पीस सेट तक को पहनकर ऐश्वर्या ने फैशन का एक नया ट्रेंड सेट किया था। हालांकि, फिल्म में पहनी गई वाइट एंड ब्लू बिकिनी टॉप एंड स्कर्ट ने मार्किट में धूम मचा दी थी।

5/6

जोधा अकबर

जोधा अकबर

ऐतिहासिक फिल्म ‘जोधा अकबर’ में ऐश्वर्या राय बच्चन शाही लिबास में सजी-धजी दिखाई दी थीं। फिल्म में लहंगे से लेकर ज्वेलरी तक उन्होंने ओवर-द-टॉप आउटफिट्स को चुना था। इस फिल्म के पहनावे ने दुल्हनों के फैशन को काफी हद तक बदल दिया था।

6/6

ऐ दिल है मुश्किल

ऐ दिल है मुश्किल

फिल्मों में अपनी वापसी करते हुए भी ऐश ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि वह पहले ही की तरह ग्लैमरस लगें। इस फिल्म में उनके द्वारा पहने गए लॉन्ग कोट और स्टाइलिश आउटफिट्स ने हर किसी के पुराने बकवास स्टाइल को बदलने के लिए मजबूर कर दिया था।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100