
डॉक्टर्स के मुताबिक अजीत जोगी की हालत नाजुक बनी हुई है. (File Photo)
अस्पताल की ओर से कहा गया है कि डॉक्टरों द्वारा सांस की नली में फंसे हुए बीज को निकाल लिया गया है. डॉक्टर्स की एक टीम अजीत जोगी की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.
अजीत जोगी के स्वास्थ्य को लेकर शनिवार शाम अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) जारी किया है. अस्पताल की ओर से कहा गया है कि डॉक्टरों द्वारा सांस की नली में फंसे हुए बीज को निकाल लिया गया है. डॉक्टर्स की एक टीम अजीत जोगी की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. अजीत जोगी का सिटी स्कैन भी कराया गया है. फिलहाल, उनके मस्तिष्क में सूजन पाया गया है. जोगी को 48-72 घंटे अंडर ऑबजरवेशन में रखा गया है.
ऐसे बिगड़ी तबियत
अस्पताल द्वारा जारी अजीत जोगी के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अजीत जोगी शनिवार सुबह अपने बंगले के गार्डन में घूम रहे थे. इस दरौन उन्होंने गंगा इमली खाई. इमली का एक बीज उनके गले में जाकर फंस गया. इसके कुछ देर बाद उनको अटैक आ गया. वहीं अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने कहा कि अजीत जोगी को दवा से ज्यादा लोगों की दुआओं की जरूरत है. आज सुबह तक वो एकदम ठीक थे. उन्होंने नास्ता भी किया था. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर है. उनका हृदय काम करना शुरू कर दिया है. अगले 48 घंटे तक वे मेजिकल ऑब्जर्वेशन में ही रहेंगे.शनिवार दोपहर तकरीबन 12.30 बजे अजीत जोगी को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने उन्हें घर पर भी सीपीआर दिया और ऐसे ही अस्पताल लाए. घर पर ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया. फिलहाल उनका ECG और पल्स वापस आ गया है. हृदय सामान्य हो रहा है लेकिन सांस लेने में अभी भी तकलीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें:
वेंटिलेटर पर पूर्व सीएम अजीत जोगी, गंगा इमली का बीज गले में फंसने से बिगड़ी तबीयत
पॉलिटिक्स के धुरंधर अजीत जोगी, ऐसा है ‘सपनों के सौदागर’ का राजनीतिक करियर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 8:48 PM IST