बीयू रजिस्ट्रार की चेतावनी – अब थाने तक पहुंचा नशेड़ियों का झगड़ा तो होगी कार्रवाई
भोपाल।। राजधानी के सबसे चर्चित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में काम काज और पढ़ाई पूरी तरह से बंद है। विश्वविद्यालय में आने वाले कर्मचारी आफिस के समय शराबखोरी करते हैं। इसके अलावा नशे की हालत में स्टाफ के साथ मारपीट भी करते हैं।
यह खुलासा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बी. भारती ने तथ्यों के आधार पर किया है।
बी यू के रजिस्ट्रार बी. भारती ने इस बात का खुलासा एक विभागीय पत्र जारी करते हुए किया है। उन्होंने पत्र में बताया कि विश्वविद्यालय के कई कर्मचारी आफिस के समय मदिरापन का सेवन करते रहते हैं। इसके अलावा फिर विश्वविद्यालय के स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने बिना कारण झगड़ा करते हैं और शोर शराबा करते हैं। शराबी कर्मचारियों की हरकत और शिकायत बागसेवनिया थाने तक पहुंची हैं।
रजिस्टार ने इसके साथ कहा कि ऐसी हरकतों से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल होगी है और यह हरकत शिक्षण संस्था में शोभा नहीं देती हैं। इस बिन्दुओं के आधार पर रजिस्ट्रार ने आदेश जारी किया है। यह भी कहा है कि इस संबंध में जांच व जानकारी देने के लिए सुरक्षा प्रभारी को जिम्मेदारी दी है।
शिकायत के सभी बिन्दुओं पर होगी जांच
रजिस्ट्रार बी. भारती ने आदेश में कहा है कि सभी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, विभाग और परिसर में शराब का सेवन करते हुए कोई भी मिला या फिर घूमता हुआ पाया गया तो उसका बकायदा मेडिकल कराया जाए। इसके बाद रिपोर्ट आने के बाद अनुशासनहीनता की कार्रवाई होगी। वहीं, कार्रवाई के संबंध में दोषी व्यक्ति की जवाबदेही होगी।