दमोह, ब्यूरो। मध्य प्रदेश के दमोह जिले मेें हिन्दु छात्राओं की फोटो कथित तौर पर बुरका में छपने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर कलेक्टर, एसपी से जांच रिपोर्ट मांगी है। मामला गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल से जुड़ा बताया जा रहा है।
यहां पर परीक्षा परिणाम से जुड़े एक पोस्टर में हिंदू छात्राएं हिजाब की तरह दिखने वाला एक कपड़ा सिर पर लपेटे दिख रही हैं। पोस्टर के सामने आने के बाद स्कूल पर धर्मांतरण के आरोप लगे हैं। वहीं, स्कूल संचालक ने कहा कि छात्राओं ने स्कार्फ बांध रखा है, जो यूनिफॉर्म का हिस्सा है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने इस पोस्टर को लेकर ट्वीट किया। इससे हल्ला मच गया जिसके बाद दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने मामले की जांच कराई तो धर्मांतरण जैसा कुछ सामने नहीं आया, लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, एसपी ने ऐसे आरोप निराधार बताए हैं।