सूचना आयुक्त राहुल सिंह भी रह गए इस तेजी पर हैरान
रीवा। लॉक डाउन के बीच जहां सारे देश में आवश्यक सेवाओं के अलावा सारा सरकारी कामकाज ठप है, वहीं मध्यप्रदेश में सूचना का अधिकार के तहत सिर्फ 12 घंटे में आरटीआई एप्लीकेशन का जवाब मिलने से आवदेक भी हतप्रभ रह गए।
मामला रीवा संभाग का है, राज्य सूचना आयोग में जहां का प्रभार सूचना आयुक्त राहुल सिंह के पास है। राहुल सिंह पास है। राहुल की ऑनलाइन सुनवाई और आरटीआई आवेदनों पर लापरवाह लोकसेवकों के प्रति सख्त रवैये के असर में अब जानकारी देने के मामले में रीवा संभाग में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। राहुल सिंह व्हाट्सएप और ट्विटर पर भी RTI सम्बंधी सवालों के न केवल जवाब देते हैं, बल्कि आदेश भी पारित कर देते हैं।
ताजा मामला रीवा के नई गढ़ी निवासी राघवेंद्र दुबे के RTI आवेदन का है। लॉक डाउन के बीच दुबे ने व्हाट्सएप पर जिला खाद्य अधिकारी से गरीब कल्याण अन्न योजना और कोरोना काल में गरीबों को बांटे जा रहे अनाज से संबंधित जानकारी मांगी थी। जिला खाद्य अधिकारी ने उनके दफ्तर से जुड़ी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के साथ अन्य बिंदु सम्बंधित विभाग को भेज जवाब देने के लिए भेज दिया।
सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने भी लोकसेवक की इस तत्परता की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस तरह से महज 12 घंटे में आर.टी.आई में जानकारी मुझे नही लगता आज दिनांक तक किसी अधिकारी द्वारा दी गयी होगी ।
मुझे खुद आश्चर्य हो रहा है। पर ज्यादा खुशी है, गर्व है कि कोरोना के समय जानकारी उपलब्ध कराने का संभवतः ये पहला मामला है। इसके लिए लोक सूचना अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी राजेन्द्र ठाकुर बधाई के पात्र है। @rtiindia @suchetadalal @VinitaDeshmukh @sidharth23196 @rasheedkidwai https://t.co/mHQb5DYqp3
— Information Commissioner MP (@rahulreports) April 25, 2020