Monday, February 24, 2025
HomeBreaking Newsआयुर्वेद के नाम पर अजब-गजब लूट, भोपाल के दंपति से 42 लाख...

आयुर्वेद के नाम पर अजब-गजब लूट, भोपाल के दंपति से 42 लाख लूटे

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयुर्वेदिक इलाज के नाम पर 42 लाख रूपये की धोखाधड़ी की गई हैै। लेकिन भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी आरोरियों के छक्के छुड़ा दिये।
भोपाल की बावड़िया कला निवासी राकेश मोहन विरमानी ने पुुलिस में शिकायत की कि उनकी पत्नी को डीप वैनथ्रोम्बोसिस नाम की बीमारी है। इस कारण वे ठीक से चल नहीं पाती हैं। 4 फरवरी 2023 को एमपी नगर में खड़े एक युवक ने पत्नी को चलते हुए देखा तो पूछ लिया कि उन्हें क्या दिक्कत है। युवक ने उन्हें मुंबई के डॉ. पटेल से मिलने की सलाह दी। इसके बाद डॉ. पटेल 6 फरवरी को राकेश मोहन विरमानी के घर आया और इलाज शुरू किया। विशेष थेरेपी के नाम पर उसने 21, 54,000 रुपये फीस के रूप में लिए। इसके बाद उन्होंने तेल और दवाई आदि के लिए समय-समय पर थोड़े-थोड़े कर लगभग 21 लाख रुपये और मांगे। कुल 42 लाख 73 हजार रुपए की ठगी कर ली। इसके बाद जब घटना की जानकारी पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र को मिली तो उन्होंने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अति. पुलिस उपायुक्त अपराध शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त शिवपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक टीम बनाई। इसमें क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके, टीम के साथ राजस्थान के जोधपुर पहुंचे। पुलिस की टीम ने गैंग के तीन और सदस्यों मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद जमीर उम्र 32 साल निवासी सागोद, कोटा और अंता, कोटा निवासी मो. जावेद पिता ईशाक उम्र 47 साल तथा खलील पिता अब्दुल जब्बार उम्र 36 साल को गिरफ्तार किया, जिन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ कर रही है। इन चालाक आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस 20 दिनों तक राजस्थान में रही और 1 हफ्ते तक आरोपियों की गिरफ्तारी करके कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि गैंग में 7-8 लोग हैं, जो भोपाल के सूखी सेवनिया आउटर क्षेत्र में झोपड़ी बनाकर रुके थे। मो. इमरान, मो. जावेद और खलील होटल तथा रेस्टोरेंटों के आसपास घूमते हैं और ऐसे बुजुर्ग जिनको चलने में दिक्कत होती है, उन्हें टारगेट करते हैं। बाद में मो. शेरू डॉक्टर बनकर आयुर्वेदिक उपचार के नाम पर पीड़ित को अपने झांसे में लेता और उससे रुपए वसूलना शुरू कर देता है। जो भी रुपये आते हैं, वे जोधपुर के सावरसिंह के खाते में ट्रांसफर करवाए जाते हैं। रुपए आते ही सभी आपस में बांट लेते हैं और तुरंत अलग-अलग स्थानों से निकाल लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k