श्री जटाशंकर धाम में अमावस्या पर्व की देर शाम शुक्रवार को एक बार फिर जोरदार बारिश हुई इससे यहां के प्राकृतिक झरने उफान पर देखे गए इसके पहले इस सीजन की पहली बारिश बुधवार को शाम हुई थी। वहीं शुक्रवार को ही जोरदार बारिश के बीच शिव धाम में मौजूद भक्तों ने प्रकृति के इस अनुपम दृश्य का जमकर आनंद लिया। वही लोकन्यास श्री जटाशंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने श्री जटाशंकर धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है की बारिश के दौरान यहां पर पानी के साथ मिट्टी भी साथ बहकर आती है इस दौरान सीढ़ियों पर संभल कर चढ़े उतरे साथ ही आसपास पहाड़ों से झरने बहते हैं। उनमें फोटो सेल्फी आदि के दौरान विशेष सतर्कता रखें।