Thursday, March 13, 2025
HomeSocial ViralAmazon Is Selling Coconut Shells For 1350 Rupees Indians Are Stunned On...

Amazon Is Selling Coconut Shells For 1350 Rupees Indians Are Stunned On Twitter Viral Bizzare Tk | नारियल के इस बेकार हिस्से को 1300 रुपए में बेच रहा है Amazon, ट्विटराटी हुए हैरान

नारियल के इस बेकार हिस्से को 1300 रुपए में बेच रहा है Amazon, ट्विटराटी हुए हैरान



एमेजॉन अकसर ही अपने प्लेटफॉर्म पर अजीबोगरीब और आपत्तिजनक चीजें बेचे जाने को लेकर चर्चा में रहता है, लेकिन अब यहां जो चीज बेची जा रही है, उसे देखकर आपका मुंह खुला रह जाएगा.

एमेजॉन पर नारियल का छिलका (अगर नारियल की खोपड़ी समझते हों तो वही पढ़ें) बेचा जा रहा है वो भी 1300 रुपए से ज्यादा की कीमत पर. यहां एमेजॉन पर आम के आम गुठलियों के दाम की तर्ज पर नारियल की खोपड़ी तक बेचा जा रही है और हैरानी की बात बिल्कुल नहीं है कि इससे भारतीय ट्विटर यूजर्स बिल्कुल हैरान हैं.

वेबसाइट पर बताया गया है कि ये ‘कोकोनट शेल कप’ असली नारियल है, इसलिए इसमें दाग-धब्बे या निशान हो सकते हैं. इसमें ये भी बताया गया है कि इस कप के दाम 1300 से शुरू होकर 2,000 तक भी जा सकते हैं.

किसी को समझ नहीं आ रहा है कि एमेजॉन पर नारियल की खोपड़ी क्यों बेची जा रही है, वो 1300 रुपए में.

लोगों को यकीन नहीं हो रहा है, इसके लिए स्पष्टीकरण मांगे जा रहे हैं. यहां तक कि लोगों ने मजाक उड़ाते हुए अब नारियल की खोपड़ी बेचकर अमीर होने के सपने भी देखने शुरू कर दिए हैं.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k