Wednesday, October 23, 2024
HomeThe Worldamerica coronavirus crisis farmers are facing huge loss | कोरोना संकट: अमेरिकियों...

america coronavirus crisis farmers are facing huge loss | कोरोना संकट: अमेरिकियों को सड़क पर फेंकना पड़ रहा दूध, भारी नुकसान से किसान बेहाल

न्यूयॉर्क: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने अमेरिकी किसानों का हाल बुरा कर दिया है. बाजार बंद होने से उनका माल उठ नहीं रहा है, मवेशी बिक नहीं रहे हैं और उन्हें रखने की जगह न होने से दूध तक खेतों में उड़ेलना पड़ रहा है.

मांस महंगा हो गया है पर शिकागो मंडी में सूचीबद्ध मवेशियों के भाव घट गए हैं. महामारी से पैदा हुए हालात में रेस्टोरेंट से लेकर डिपार्टमेंटल स्टोर जैसे उद्योग और सेवाएं मजबूरन बंद करनी पड़ी हैं, लेकिन किसानों ने काम करना बंद नहीं किया है. पर किसानों के उत्पाद की मांग अनिनिश्चत है. आपूर्ति श्रृंखला मे लगे लोगों को नई परिस्थितियों से निपटने में कठिनाई हो रही है.

डेयरी किसानों के लिए अपने उत्पाद संभालना मुश्किल हो रहा है. पेंसिल्वेनिया में अपने पति के साथ 70-गायों का डेयरी फार्म को चलाने वाली ब्रेंडा कोचरान ने कहा कि हाल ही में दो बार उन्हें अपने दूध को फेंक देने का आदेश दिया गया था.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने मुख्‍यमंत्रियों से जिस मास्‍क को पहनकर बात की, क्या है उसकी खास बात

पर्यावरणीय नियमों के अनुरूप, इस दंपति को अपने अतिरिक्त दूध को खाद का छिड़काव करने वाले वाहन में लाद कर अपने खेतों में फेंकना पड़ा. कोचरन ने कहा कि एक तरफ तो हम अपने दूध को फेंकने को बाध्य हो रहे हैं और उसी समय प्रेस में यह तस्वीर दिखती है कि डेयरी उत्पादों के रैक खाली पड़े हैं. ये चीज हमें गुस्सा दिलाती है. 

कोचरान ने कहा, कोविड-19 को लेकर बाकी लोगों की चिंता हमारी भी चिंता है. लेकिन वर्षों से डेयरी उत्पादों के दाम कम होने के कारण हम हर महीने अपने खर्चों के बिल पूरा नहीं कर पाते. यह हमारी दीर्घकालिक चिंता है.

अमेरिका में किसानों के मुख्य संघ ने चेतावनी दी है कि दुनिया की इस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में खेती के लिए वायरस के कारण होने वाली परेशानियों का प्रभाव बड़ा व्यापक होगा. अमेरिकी फार्म ब्यूरो ने कहा, ‘‘स्कूल, विश्वविद्यालय, रेस्तरां, बार और कैफेटेरिया अब दूध, मांस, फल, सब्जियां और अन्य खाद्य नहीं खरीद रहे हैं, जिससे फसल और पशुधन की कीमतों में गिरावट आई है.’’

बीफ उद्योग एक विरोधाभासी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर शिकागो में बाजार में मांस के लिए बिकने वाले जीवित पशुओं की कीमतें लगभग 30 प्रतिशत तक गिर गई हैं, लेकिन दुकानों में मांस महंगा हो गया.

जिंस बाजार विश्लेषक, माइक जुजोलो ने कहा, ‘‘ बाजार में, आपूर्ति श्रृंखला के टूटने से चारों ओर गड़बड़ी पैदा हो गई है. वायदा बाजार है कि वह रेस्टोरेंट उद्योग के बंद होने से मांग को लेकर चिंतित है.’’ 

समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि मांस करोबार से जुड़े राष्ट्रीय संगठन नेशनल कैटलमेन्स बीफ एसोसिएशन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हलाल की जांच करवाने के लिए कहा है. राष्ट्रपति ने गुरुवार को ट्वीट किया कि उन्होंने कृषि सचिव को निर्देश दिया है कि ‘‘अभी नुकसान उठा रहे हमारे किसानों, विशेष रूप से छोटे किसानों की मदद के काम में तेजी लायी जाए.’’

ये भी पढे़ं: Lockdown के बीच एयरलाइन कंपनियों ने यूं ली एक दूसरे की चुटकी, Twitter पर किए मजेदार कमेंट

नवंबर दोबारा चुनाव जीतने की तैयारी में लगे ट्रम्प ने कहा, ‘‘हम हमेशा अपने महान किसानों, मवेशियों, खेतिहरों और उत्पादकों की मदद के लिए मौजूद रहेंगे.’’ इस परिस्थिति का नुकसान बिचौलिया कंपनियों को भी हो रहा है. मांस कारोबार की दिग्गज कंपनी टायसन फूड्स को अपने कर्मचारियों में कोविड-19 के 20 से अधिक मामलों का पता लगने पर लोवा की अपनी सुअर मांस फैक्टरी बंद करनी पड़ी है.

जनवरी के मध्य में चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध के शांत होने के बाद अमेरिकी किसान उसका लाभ लेने की उम्मीद करते हुए बुआई के मौसम की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इसकी जगह वे अब और विकट स्थिति में फंस गए हैं.

वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए उपायों की वजह से इथेनॉल से बने जैव ईंधन की मांग में भी गिरावट आई है. अमेरिका में उत्पादित मकई के लगभग एक तिहाई हिस्से का इस्तेमाल इथेनॉल बनाने के लिए किया जाता है. मध्य जनवरी से मकई की कीमतें 15 प्रतिशत तक गिर गई हैं.

कपास की कीमतें भी 11 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि लोग नए कपड़ों पर खर्च कम कर रहे हैं. वायरस के चपेट में आए कपड़ा-उत्पादक देशों में कारखाने बंद हैं और लोगों का रुझान सिंथेटिक फाइबर की ओर बढ़ना है. कच्चेतेल के सस्ता होने से सिंथेटिक फाइबर भी सस्ता हो गया है.

(इनपुट: एजेंसी )




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100