Saturday, March 15, 2025
HomeThe WorldAmerica: Liquor factory workers commit suicide by killing 5, President Trump expresses...

America: Liquor factory workers commit suicide by killing 5, President Trump expresses sorrow | अमेरिका: शराब फैक्ट्री के कर्मी ने 5 की हत्या कर खुदकुशी की, राष्ट्रपति ट्रंप ने जताया दुख

वाशिंगटन: अमेरिका (US) के विस्कोन्सिन प्रांत में शराब बनाने की कंपनी के एक कर्मी ने अपने पांच सहकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी की घटना बुधवार को बियर बनाने की कंपनी मोल्सन कूर्स के मिलवाउकी परिसर में हुई. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गेविन हेटरस्ले ने अपने कर्मियों को मेल पर बताया है कि हमलावर कंपनी का ‘सक्रिय कर्मचारी’ था.

मिलवाउकी पुलिस विभाग ने एक विज्ञाप्ति में कहा कि उसे ‘अपराह्न 2.08 बजे गोलीबारी से संबंधित कई फोन कॉल आए और मौके पर पहुंचने पर उसे 51 वर्षीय हमलावर समेत छह शव मिले. देखने पर लग रहा है कि हमलावर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है.’

अल्कोहल, टोबेको, फायरआर्म्स एंड एक्सप्लोजिव्स ब्यूरो तथा फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन मामले की जांच कर रहे मिलवाउकी पुलिस विभाग की सहायता कर रहे हैं. पुलिस विभाग को अभी तक गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चला है. विभाग ने हालांकि किसी अन्य मौजूदा खतरे से इनकार किया है.

ये पढ़ें Corona Virus से भारत के इस बिजनेस को लगा झटका, हो रहा 50% तक घाटा

इससे पहले इस मामले में सात लोगों की मौत की खबर आई थी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने व्हाइट हाउस (White House) प्रेस रूम में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में घटना पर दुख व्यक्त किया. ट्रंप ने कहा, “उनके लिए हम दुखी हैं, हम उनके लिए अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं.” उन्होंने कहा, “यह भयावह है. हमारी संवेदनाएं विस्कोन्सिन के लोगों तथा उनके परिजनों के साथ हैं.”

ये भी देखें…




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k