America News: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध समाप्ति को लेकर अमेरिका लगातार प्रयास कर रहा है. इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने तीन साल पुराने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प जताया था. इसी बीच जानकारी मिली है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे.
होगी मुलाकात
यूक्रेन में युद्ध समाप्ति के लिए अमेरिका-रूस वार्ता को लेकर चिंताओं के बीच ये मुलाकात होने जा रही है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने यूरोप में सुरक्षा बैठक से पहले शुक्रवार को अमेरिका की इस मांग पर जोर दिया कि उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) रक्षा खर्च बढ़ाए. यह सुरक्षा बैठक ऐसे समय में हो रही है जब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की विदेश नीति को लेकर गहन चिंता और अनिश्चितता बनी हुई है और यूक्रेन का भविष्य म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में शीर्ष एजेंडा है.
ट्रंप – पुतिन में हुई थी बातचीत
इसी सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने तीन साल पुराने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प जताया था. ऐसे में शुक्रवार को वेंस और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच मुलाकात की उम्मीद है, जिसके बारे में कई पर्यवेक्षकों ने आशा व्यक्त की है कि इससे युद्ध के वार्ता-समाधान के लिए ट्रंप के विचारों का पता चलेगा.
अवैध प्रवास को रोकने का आग्रह
इस बीच, अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से पहले अपने भाषण के दौरान यूरोपीय अधिकारियों से महाद्वीप पर अवैध प्रवास को रोकने का आग्रह किया. इससे पहले वेंस ने म्यूनिख में नाटो महासचिव मार्क रूटे, जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर और ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी के साथ अलग-अलग बैठकें कीं. उन्होंने बैठकों के दौरान नाटो सदस्यों से रक्षा पर खर्च बढ़ाने का आह्वान किया ( भाषा)
Source link