नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफ के बीच प्यार भी परवान चढ़ रहा है. हाल ही में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे की शादी हुई, जिसने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी, अब कोलंबिया की एक शादी भी चर्चा में है. हालांकि, दोनों में काफी अंतर है, कुमारस्वामी के बेटे की शादी के लिए जहां लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रखा गया, वहीं कोलंबिया में हुई शादी उस शेल्टर होम में परवान चढ़ी, जो संकटकाल में बेघर लोगों को आश्रय देने के लिए बनाया गया है.
दरअसल, महामारी के खतरे को देखते हुए कोलंबिया सरकार ने अन्य देशों की तरह राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान कॉफी उत्पादक क्षेत्र मनिज़ेल्स (Manizales) में ऐसे लोगों की लिए शेल्टर का निर्माण किया गया, जिनके पास सिर छिपाने की जगह नहीं है. इसी शेल्टर में मारिया सेसिलिया ओसोरियो (Maria Cecilia Osorio, 39) और अल्फांसो अर्डीला (Alfonso Ardila,72) की एक महीने पहले मुलाकात हुई.
ओसोरियो मिशनरी का काम देखती हैं और जब कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन जैसे उपाय लागू किये गए थे, उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. उनके पास मकान का किराया देने के भी पैसे नहीं थे. लिहाजा उन्होंने मनिज़ेल्स में आश्रय स्थल को अपना ठिकाना बना लिया.
ये भी पढ़ें- क्या ट्रम्प की ‘गेम-चेंजिंग’ Hydroxychloroquine दवा covid-19 की जंग को उलझा रही है?
इसी तरह अर्डीला मजदूरी का काम करते हैं, लेकिन महामारी के चलते उनकी कमाई का जरिया भी बंद हो गया और उन्हें भी शेल्टर का रुख करना पड़ा. एक ही जगह पर रहने के दौरान ओसोरियो और अर्डीला और एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों ने बाकी जीवन एक साथ बिताने का फैसला लिया और शेल्टर में ही शादी कर ली. हाल ही में 240 मेहमानों की उपस्थिति में विवाह परंपरा के अनुसार संपन्न हुआ, दुल्हन सफेद लिबास में थी और दूल्हे ने सूट पहना हुआ था.
अर्डीला ने बताया कि ‘मेरा ख्याल रखने वाला कोई नहीं था, लेकिन जब मैं शेल्टर में आया तो मुझे अपनापन महसूस हुआ. ओसोरियो से मिलकर लगा कि कोई है जो मुझसे प्यार करता है, मेरी चिंता करता है’. शादी के बाद दोनों फिलहाल शेल्टर में बने एक टेंट में अपना जीवन गुजार रहे हैं और 11 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन का इंतजार कर रहे हैं.
अर्डीला ने कहा, ‘हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब हम अपना हनीमून मन सकें’.
( इनपुट: एजेंसी )
ये भी देखें: