सतना, ब्यूरो। मध्य प्रदेश के सतना जिले में शुक्रवार को संपन्न हुए कोल जनजाति महाकुंभ में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कई बार तारीफ की। शाह ने कहा कि आज शिवराज जी ने मेरे हाथों से कई लोकार्पण और शिलान्यास कराए हैं। मैं आज मन से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी और उनकी सरकार को बधाई देता हूँ कि उन्होंने आदिवासी भाई-बहनों की जिंदगी बदलने के लिए ढेर सारे संकल्प लिए हैं। शाह ने आगे कहा कि जब मैं जबलपुर आया, तब उन्होंने बहुत सारी घोषणाएँ मेरे सामने करवाई थी। आज शिवराज जी ने हिसाब दे दिया कि 14 की 14 घोषणा पूरी हो गई हैं। यही भाजपा की पहचान है। केंद्रीय गृहमंत्री ने सीएम शिवराज की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गोंड महारानी दुर्गवती की बहादुरी, रानी कमलापति का बलिदान, अमर सेनानी बुद्धू भगत, माधवराम महतो को याद रखने के लिए काम किया है।
कांग्रेस ने बंद कर दी थी योजनाएं
अमित शाह ने कहा कि बीच में कांग्रेस की सरकार आई थी। उसने सारी योजनाएँ बंद कर दी थी। भला हो, जो शिवराज जी की सरकार फिर से बनी और उन्होंने फिर से सभी योजनाएँ चालू कर दी। आपने 15 महीने के लिए कांग्रेस की सरकार बना दी थी, प्रदेश में कुछ भी नहीं हुआ। जितने भी मेडिकल कॉलेज नए बने, सबसे ज्यादा भाजपा शासन में बने हैं। आज सतना में जो मेडिकल कॉलेज खुल रहा है, मुझे लगता है कि इससे मध्यप्रदेश की चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय प्रारंभ होगा। भारत सरकार द्वारा केंद्र प्रायोजित योजना में 60:40 रेशियो में सतना तथा तृतीय चरण में राजगढ़, मंडला, नीमच, मंदसौर, श्योपुर और सिंगरौली में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने जा रही है।
पहले बीमारू था, अब 38 मेडिकल कॉलेज हैं
अमित शाह ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूँ, पहले मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य कहते थे, आज यहाँ 24 सरकारी और 14 प्राइवेट कॉलेज मिलाकर कुल 38 मेडिकल कॉलेज बने हैं। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, मैं मध्यप्रदेश सरकार को मन से साधुवाद देना चाहता हूँ। मध्यप्रदेश ने भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में ढेर सारी उपलब्धि हासिल की हैं। यहाँ 2,055 सीटें उपलब्ध हैं। राज्य शासन द्वारा छतरपुर और सिवनी में मेडिकल कॉलेज बनाने का संकल्प शिवराज सरकार ने किया है। इसके साथ दमोह, बुधनी और उज्जैन में भी मेडिकल कॉलेज की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। मध्यप्रदेश में मेडिकल की सीटें बढ़कर 3,700 हो जाएंगी। इसके बाद कोई बच्चा पढ़ने बाहर नहीं जाएगा। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चालू किये गए हैं। यहाँ सतना में भी अस्पताल बनेगा तो बहुत आधुनिक होगा।
दो तिहाई बहुमत से जीतेगी भाजपा : अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मैं भरोसे से एक बात कहता हूँ, मैं बार-बार कांग्रेस के एक नेता का बयान सुनता हूँ, उनको बीच में विशिष्ट परिस्थिति के कारण सफलता मिल गई। उनको कहना चाहता हूँ कि मध्यप्रदेश में दो-तिहाई बहुमत के साथ भाजपा जीतेगी। आज मैं सतना की समग्र जनता को बधाई देता हूँ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को भी बहुत बधाई देता हूँ।