Wednesday, April 16, 2025
HomeBreaking Newsएड्स से बचने का एकमात्र उपाय है जागरुकता : शिवराज कुशवाहा

एड्स से बचने का एकमात्र उपाय है जागरुकता : शिवराज कुशवाहा


विश्व एड्स दिवस पर सहारा सोसायटी ने किया आयोजन, युवाओं ने दिया जागरुकता संदेश


ट्रांसजेंडर संजना सिंह राजपूत ने भी एड्स से जुड़े मुद्दे किये साझा

भोपाल। नागरिकों में जागरूकता बनाए रखने से ही एड्स का संक्रमण फैलने से रोक पाएंगे।नशा के चलते भी एड्स के मामले बढ़ रहे हैं। एड्स से जुड़ी मिथ्याएं और भ्रांति दूर करना जरूरी है। मां से ये रोग बच्चे को हो जाएगा, यह एक भ्रांति है। एड्स की दवाईयां आ चुकी है और एचआईवी रोग पूर्णतया जानलेवा नहीं है, लेकिन इस बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय जागरुकता ही है। यह बातें समाजसेवी शिवराज ​कुशवाहा ने कहीं।

आपको बता दें कि एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के मौके पर सहारा साक्षरता एज्युकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी भोपाल द्वारा जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के साथ आज बाइक रैली निकाली गई। गरीब नगर आंगनवाड़ी में पेंटिंग बनाई गई। रहवासियों को एड्स के प्रति जागरुक किया।

कार्यक्रम में शिवराज कुशवाहा संस्थापक, सहारा साक्षरता संस्था, शिव कुमारी यादव, हेमवती पटेल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, इंटर्न शिवली दुआ के साथ अन्य विद्यार्थी शामिल रहे। रैली के बाद मध्य प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसायटी से जुड़ी ट्रांसजेंडर संजना सिंह राजपूत से चर्चा कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जाना।

संजना जी एच आई व्ही/एड्स के लिए काफी समय से LGBTQ समुदाय के बीच में काम कर रही है। वर्तमान समय में संजना मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग और भोपाल नगर निगम की ब्रांड एम्बेसडर भी है।

Sanjana Rajpur Transgender Bhopal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k