हरपालपुर।नगर में सोमवार को 10 बजे के लगभग ग्वालियर से हावड़ा की ओर जाने वाली चम्बल एक्सप्रेस ट्रेन झांसी मानिकपुर रेल्वे लाइन के रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक बुजुर्ग ने ट्रेन के सामने आकर कुंदकर जान दे दी है जब इसकी सूचना यात्री को लगी तो ट्रेन तत्काल रोक दी गई इसके बाद ट्रेन चालक और गार्ड ने काफी प्रयास किया इसके बाद पहुँचे रेल कर्मी और मीडिया कर्मी की सूझबूझ से घायल बुजुर्ग को बाहर निकाला गया 15 मिनट तक बुजुर्ग की सांसे चलती रही इसके बाद बुजुर्ग की मौत हो गई।हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुची थाना हरपालपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन जब हरपालपुर रेलवे स्टेशन के पहुचने के पहले बने रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजर रही थी तभी चलती ट्रेन के आगे और रेलवे ट्रैक के बीच-बीच बुजुर्ग गिरा जिससे बुजुर्ग को सर में गंभीर चोट व दोनों पैर के पंजे काट के बुजुर्ग का अधिक खून बहाने से बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई जब पुलिस ने बुजुर्ग की जेब की तलाशी ली तो आधार कार्ड में देवनाथ सिंह उम्र 67 वर्ष निवासी ग्राम ओडेरा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई फिलहाल मौके पर पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।
आधे घण्टे तक खड़ी रही चम्बल एक्सप्रेस ट्रेन
बुजुर्ग के कटने के बाद लगभग आधे घण्टे तक ग्वालियर से चलने वाली हावड़ा तक जाने वाली चम्बल एक्सप्रेस तकरीबन आधे घण्टे तक खड़ी रही जब बुजुर्ग को घायल अवस्था मे बाहर निकाला इसके बाद ट्रेन रवाना हुई लेकिन बुजुर्ग की मौत हो गई