शाजापुर में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना बेरछा रोड नहर के समीप की बताई जारही है जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी।मृतक की पहचान भगवान सिंह पिता जयराम के रूप में हुई है। वह अपने किसी कार्य से उमरोद से शाजापुर की तरफ जा रहे थे, जब अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही भगवान सिंह की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, भगवान सिंह जिला अस्पताल में सुरक्षा कर्मी (सिक्योरिटी गार्ड) के रूप में पदस्थ थे।राहगीरों ने युवक को मौके से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।