Sunday, February 23, 2025
HomeSocial ViralAnd Tv Show Daayan Fame Tinna Datta Accuses Her Co Star Mohit...

And Tv Show Daayan Fame Tinna Datta Accuses Her Co Star Mohit Malhotra For Inappropriately Touching Her Metoo | #Metoo : टीना दत्ता ने मोहित मल्होत्रा पर लगाया शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छूने का इल्जाम

#Metoo : टीना दत्ता ने मोहित मल्होत्रा पर लगाया शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छूने का इल्जाम



कलर्स टीवी के पॉपुलर रहे शो ‘उतरन’ के जरिए पूरे देश में छा जाने वाली टीना दत्ता आजकल एंड टीवी के शो ‘डायन’ में मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. टीना ने हाल ही में इस शो की शूटिंग के दौरान अपने साथ हुए एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा कर सुर्खियां बना दी है.बॉलीवुड लाइफ.कॉम के मुताबिक टीना ने शो के हीरो मोहित मल्होत्रा पर शूटिंग के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहित ने एक इंटीमेट सीन को शूट किए जाने के दौरान टीना को गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. ये खबर तब आग की तरह फैलने लगी जब सेट पर टीना को रोते हुए देखा गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां टीना इस घटना के बाद रोती हुई दिखाई दी वहीं मोहित बिना किसी पश्चाताप के सेट पर घूमते हुए नजर आए. वहीं इसी बीच ये खबर भी आई कि टीना और मोहित का मामला सुलझा लिया गया है.

पिंकविला को दिए गए अपने स्टेंटमेंट में टीना ने इस मामले को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. टीना के मुताबित ‘हम जब भी किसी टीवी शो के लिए शूट करते है तो कई तरह की दिक्कतें सामने आती है…बड़ी…छोटी और बुरी. मैंने अपनी दिक्कत को प्रोडक्शन टीम के साथ साझा किया है और वह काफी सपोर्टिव है. मैं सालों बाद बालाजी के साथ काम करके काफी खुश हूं. मैंने अब इस इश्यू का हल निकालने का जिम्मा उन्हें सौंपा हुआ है.’

मोहित ने भी इस मामले में अपना बचाव करते हुए कहा है कि, ‘वह मेरी अच्छी दोस्त है और हम एक अच्छा रिश्ता साझा करते है.’




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k