Monday, December 23, 2024
HomeNationAndhra Pradesh gas leak case: PM Modi tweeted - Strict monitoring being...

Andhra Pradesh gas leak case: PM Modi tweeted – Strict monitoring being kept on the situation in Visakhapatnam – आंध्र प्रदेश गैस लीक : PM मोदी ने किया ट्वीट – विशाखापत्तनम की स्थिति पर रखी जा रही कड़ी नज़र

आंध्र प्रदेश गैस लीक : PM मोदी ने किया ट्वीट - विशाखापत्तनम की स्थिति पर रखी जा रही कड़ी नज़र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश की इस घटना पर किया ट्वीट- फाइल फोटो

नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक होने की वजह से एक बच्चे समेत सात लोगों की जान चली गई. करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश की इस घटना पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”विशाखापत्तनम की स्थिति के बारे में गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की है, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.”

यह भी पढ़ें

अधिकारियों ने कहा कि जिले के गांव आरआर वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कैमिकल गैस प्लांट के पास के निवासियों की आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होने लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. एएनआई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस, दमकल और पुलिसकर्मी केमिकल प्लांट में मौके पर पहुंच गए.

1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर के रूप में स्थापित, कंपनी को दक्षिण कोरिया के एलजी केम (LG Chem) द्वारा लिया गया था और 1997 में एलजी पॉलिमर इंडिया के रूप में नाम दिया गया. यह प्लांट पॉलीस्टाइनिन और एक्सपेंडबल पॉलीस्टायर्न बनाता है.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100