श्रीनगर के पहलगाम गांव में हुए आतंकवादी हमले में इंदौर के सुशील नथालिया की मौत हो गई आतंकवादियों ने उनका मजहब पूछ कर उनको गोली मार दी स्वर्गीय सुशील जी का पार्थिव शरीर आज उनके निवास वींणा नगर में लाया गया बड़ी संख्या में लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे स्थानीय लोगों में आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर आक्रोश देखने को मिला जनता इंसाफ मांग रही है उनका यही कहना है कि आतंकवादियों के इस कायराना हरकत की सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि किसी के परिवार को इस तरह का दर्द सहन ना पड़े। परिजन ने भी कहा कि आज उन्होंने अपनों को खोया है सरकार को सख्त सख्त जवाब देने की जरूरत है ताकि कोई अपने परिजनों को इस तरह से ना खोना पड़े
सुशील जी पार्थिव शरीर स्थानीय लोगों और परिजनों में आक्रोश।
