Monday, February 3, 2025
HomeUncategorizedAngira Dhar: विद्युत जामवाल की इस एक्ट्रेस ने अपने स्टाइलिश लुक से...

Angira Dhar: विद्युत जामवाल की इस एक्ट्रेस ने अपने स्टाइलिश लुक से मचाया तहलका, PHOTOS देख फैंस के छूटे पसीने – bollywood actress angira dhar is totally a fashioninsta photos

बॉलीवुड एक्ट्रेस और जानी-मानी मॉडल अंगीरा धर इन दिनों अपनी खूबसूरत आदाओं से सभी को अपना दीवाना बनाएं हुए हैं। आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म कमांडो 3 में नजर आने वाली अंगीरा के इंस्टाग्राम पर जब आप एक नजर डालेंगे तो उनकी तस्वीरों को देखकर यकीनन आपके होश उड़ जाएंगे।

Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

एक्टर विक्की कौशल संग ‘लव पर स्क्वायर फुट’ फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंगीरा धर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। भले ही अंगीरा का नाम आज बी-टाउन की उन फेमस एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार नहीं है, लेकिन अपनी मासूमियत, क्यूट लुक्स और बोल्ड आदाओं से वह आज भी करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। इन दिनों बाहरी दुनिया से ब्रेक लेकर अंगीरा अपने क्वारंटाइन मूड को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं। जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उनका इंस्टाग्राम खुद इस बात का गवाह है। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अंगीरा धर की कुछ तस्वीरें जमकर बवाल मचा रही हैं। इन तस्वीरों से हमारा तो नजरें हटाना मुश्किल हुआ ही, यकीनन आप भी देखते रह जाएंगे।

एक्ट्रेस अंगीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा ही अपनी खूबसूरत तस्वीरों के चलते सारी लाइमलाइट अपने नाम कर लेती हैं। अंगीरा के इंस्टाग्राम पर उनके एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिलते हैं। हाल ही में उनका नो मेकअप वाला लुक काफी पसंद किया जा रहा है। इस तस्वीर में एक तरफ अंगीरा जहां कलरफुल प्रिंटेड टी-शर्ट में नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ उनका ग्रे टी-शर्ट में सनलाइट लुक भी कमाल का है। (ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी और वेट लॉस के बीच इतना बदल गया मीरा राजपूत के कपड़े पहनने का तरीका)

NBT

अंगीरा अपनी कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो उसे वायरल होने में जरा भी टाइम नहीं लगता। ऐक्ट्रेस के इंस्टा अकाउंट पर आप एक नजर डालेंगे तो आपको उनके कई खूबसूरत लुक देखने को मिल जाएंगे। 25 मई 1988 को श्रीनगर में जन्मी अंगीरा आखिरी बार बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल के अपोजिट फिल्म ‘कमांडो 3’ में नजर आई थी। हालांकि, अंगीरा को पहचान साल 2015 में आई वेब सीरीज ‘बैंग बाजा बारात’ से मिली थी। इस वेब सीरीज में अंगीरा ने एक इंडिपेंडेंट लड़की की भूमिका निभाई थी, जिसने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया। यही नहीं, इससे पहले अंगीरा यूटीवी बिंदास के शो ‘बेग बॉरो स्टील’ को होस्ट भी कर चुकी हैं। साथ ही साथ कैडबरी सिल्क, डोमिनोज़ इंडिया जैसे कई बड़े ब्रांड्स का ऐड फेस भी बन चुकी हैं।

आपको बता दें अंगीरा अपने नेचुरल लुक्स के लिए काफी फेमस हैं। उनके सॉफ्ट कर्ल्स, ब्राउन आंखें और क्यूट स्माइल किसी को भी उनका दीवाना बनाने के लिए काफी है। उनका ड्रेसिंग सेंस इतना कमाल का है जिसकी वजह से वो सुर्खियों में छाई रहती हैं। फेमस डिज़ाइनर नीता लूला के वाइट रफल्स गाउन में अंगीरा की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। मिनिमल मेकअप न्यूड लिप्स, कर्ल हेयर उनके लुक को स्टाइलिश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। zee cine awards के लिहाज से अंगीरा का ये लुक एकदम परफेक्ट था। Diagold Jewels की तरफ से वाइट डिमांड इयररिंग्स उनके लुक को पूरा कर रहे थे।

NBT

वेस्टर्न तो वेस्टर्न, मैडम का देसी अंदाज भी किसी से कम नहीं है। येलो मस्टर्ड कॉटन सिल्क साड़ी में अंगीरा गजब की खूबसूरत लग रही हैं। आंका फैब्रिक द्वारा डिज़ाइन की हुई साड़ी को अंगीरा ने मल्टीकलर के बैकलेस ब्लाउज़ के साथ पेअर किया हुआ है। सिंपल मेकअप कानों में लंबे-लंबे गोल्ड डिजाइन मकबरा इयररिंग्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफी थे। यकीनन अंगीरा की ये तस्वीर ऐसी है जिसे देखकर कोई भी उन पर दिल हार जाए। (ये भी पढ़ें: आर्टिफिशियल ज्वैलरी को कैसे हमेशा बनाए रखें नई जैसी)

NBT

अंगीरा धर के जिस लुक ने हमारा सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था उनका ‘कमांडो-3’ की सक्सेस पार्टी वाला लुक। डिज़ाइनर अम्बिका लाल के एमरल्ड ग्रीन ट्यूब हैंड एम्ब्रॉयडरी ड्रेस में अंगीरा ने न्यूड मेकअप के साथ स्मोकी आईज रेड लिप कलर और बालों को खुला छोड़ा हुआ था। इस ड्रेस में अंगीरा अपना फिगर फ्लॉन्ट करते हुए बेहद सुंदर दिखाई दे रही थीं। इतना ही नहीं, ड्रेस के साथ मैचिंग स्लीपर्स उनकी खूबसूरती को दोगुना करने के लिए काफी थे।

NBT

प्रियंका से अक्षय तक, देखें इंस्‍टाग्राम पर सबसे ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं किसके

  • प्रियंका से अक्षय तक, देखें इंस्‍टाग्राम पर सबसे ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं किसके

    इंडिया में तमाम ऐसे सिलेब्रिटीज हैं जिनकी सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा फैन फॉलोइंग है। कुछ की तो तमाम हॉलिवुड पर्सनैलिटीज से भी ज्‍यादा है। इनमें से ज्‍यादातर बॉलिवुड स्‍टार्स हैं जिनमें प्रियंका चोपड़ा से लेकर अक्षय कुमार तक शामिल हैं। यहां हम आपको उन 10 सिलेब्‍स के बारे में बता रहे हैं जिनकी इंस्‍टाग्राम पर सबसे ज्‍यादा फैन फॉलोइंग है। जानिए आपका फेवरिट किस नंबर पर है… (ये सभी कम से ज्‍यादा फॉलोअर्स के क्रम में हैं और मार्च 2020 के हिसाब से हैं)

  • ​अनुष्‍का शर्मा

    33.5 मिलियन फॉलोअर्स

  • ​नेहा कक्‍कड़

    34.1 मिलियन फॉलोअर्स

  • ​नरेंद्र मोदी

    35.8 मिलियन फॉलोअर्स

  • ​अक्षय कुमार

    37.5 मिलियन फॉलोअर्स

  • ​जैकलिन फर्नांडिस

    38.2 मिलियन फॉलोअर्स

  • ​श्रद्धा कपूर

    41.9 मिलियन फॉलोअर्स

  • ​आलिया भट्ट

    44.2 मिलियन फॉलोअर्स

  • ​दीपिका पादुकोण

    45.1 मिलियन फॉलोअर्स

  • ​प्रियंका चोपड़ा

    50. 8 मिलियन फॉलोअर्स

  • ​विराट कोहली

    51.8 मिलियन फॉलोअर्स

Web Title bollywood actress angira dhar is totally a fashioninsta photos(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100
slot depo 10k