ग्वालियर, मासूम शिवाय गुप्ता के अपहरण का मामला,मासूम को अगुवा करने का एक सीसीटीवी फुटेज और आया सामने,नए सीसीटीवी फुटेज में बाईक सवार नकाबपोश बदमाशों की नजर आ रही है घटना स्थल पर मौजूदगी,बाईक लेकर एक बदमाश शिवाय के आगे कुछ ही दूरी पर खड़ा आ रहा है नजर,वीडियो में दूसरा बदमाश पीछे से आकर महिला आरती के चेहरे पर कुछ डालता देखा जा रहा,और बाद में शिवाय को उठाकर भागता देखा जा रहा,दो दिन पहले ही बदमाशों ने की थी शिवाय के घर के आसपास रेकी,शिवाय को स्कूल छोड़ने निकली मां आरती के इर्दगिर्द देखे जा रहे हैं बदमाश,
शिवाय के घर की गली के मुहाने पर भी देखा गया बदमाशों का मूवमेंट,घटना के बाद से शिवाय के घर पर पुलिस अधिकारी मौजूद,शिवाय के माता -पिता को हौंसला देने पहुंचे कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर,ग्वालियर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल,इस मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के X मैसेंजर पर किए गए पोस्ट का किया समर्थन,कहा – शहर में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हालात
बाइट – साहब सिंह गुर्जर, कांग्रेस विधायक