भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले की गाज एक और आला पुलिस अधिकारी पर गिरी है। रविवार की छुट्टी के दिन कमलनाथ सरकार ने इंदौर एडीजी वरुण कपूर को हटा कर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कर दिया। उनकी जगह साइबर क्राइम के एडीजी मिलिंद कानस्कर को इंदौर जोन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ कल इंदौर में संजीवनी क्लीनिक के उद्घाटन सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। उसी दौरान उन्होंने इंदौर में चल रही हनीट्रैप मामले की जांच और संझा लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू सोनी पर हुई कार्रवाई की जानकारी ली। इस दौरान मिले फीडबैक के आधार पर सरकार ने इंदौर जोन के एडीजी को बदलने का फैसला लिया। इससे पहले भी हनीट्रैप मामला उजागर होने के बाद से इस मामले की जांच से जुड़े आधा दर्जन पुलिस अधिकारी बदले जा चुके हैं।