Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedanushka sharma bikini trolling: इस बिकीनी के कारण ट्रोल्स का शिकार बन...

anushka sharma bikini trolling: इस बिकीनी के कारण ट्रोल्स का शिकार बन गई थीं अनुष्का शर्मा, ऐक्ट्रेस शायद ही कभी भूल सकेगी यह घटना – anushka sharma was trolled for her bikini look

ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी मूवीज से ज्यादा अन्य कारणों से चर्चा में रहने लगी हैं। इनमें से एक कारण उनके कपड़े भी रहते हैं। एक बार तो उनकी तस्वीर को देख लोगों ने उन्हें इतना जबरदस्त ट्रोल किया था, जिसे अनुष्का शायद ही कभी भुला सकेंगीं।

Edited By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

अनुष्का शर्मा अपनी ऐक्टिंग और प्रॉडक्शन हाउस के प्रोग्राम्स के साथ ही अपने शानदार फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। चाहे साड़ी हो, गाउन हो, कैजुअल कपड़े हों या फिर समर ड्रेसेस हों, हर आउटफिट में वह कमाल ही लगती हैं। पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरों में भी उनका स्टाइल देखने लायक होता है। हालांकि, एक तस्वीर ऐसी भी रही है, जिसे शायद अनुष्का शर्मा कभी याद नहीं करना चाहेंगी।

यह पूरा मामला उस समय से जुड़ा है, जब विराट और अनुष्का ने अपनी हॉलिडे पिक्स इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। वेस्टइंडीज के बीच पर छुट्टियां मनाते हुए ऐक्ट्रेस ने कई स्टाइलिश बीच वेअर और बिकीनीज पहनी थीं, जिनमें वह बिना मेकअप के भी स्टाइलिशन नजर आ रही थीं।

ऐसी ही एक सनकिस्ड पिक में अनुष्का शर्मा वाइट ऐंड ऑरेंज कलर की बिकीनी पहनी नजर आई थीं। इस फोटो के सामने आते ही एक ओर लोगों ने जहां इस बाला की तारीफ की, तो वहीं ट्रोल्स को तो जैसे अनुष्का को अपना शिकार बनाने का मौका मिल गया था।

जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बारे में सब्यसाची मुखर्जी ने कह दी थी ये बड़ी बात

VLC प्लेयर, सांप और मछली से तुलना

देखते ही देखते इंटरनेट पर ऐसे फोटोज की बाढ़ सी आ गई, जिनमें अनुष्का के वाइट ऐंड ऑरेंज बिकीनी लुक की तुलना वीएलसी प्लेयर से की गई थी। लोगों ने इसके साथ कई फनी कैप्शन्स भी दिए थे। कुछ लोगों ने तो अनुष्का की बिकीनी की तुलना ऐसे सांप से भी कर दी, जिसकी स्किन भी इसी कलर कॉम्बिनेशन की थी। वहीं कुछ ने उनकी तुलना कार्टून कैरेक्टर नीमो से कर दी थी। इन मीम्स को बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।

फोटोशॉप का कमाल भी

कुछ लोगों ने तो अनुष्का की तस्वीर पर कमाल की फोटोशॉप एडिटिंग दिखाई थी। ओरिजनल फोटो में यह अदाकारा बीच पर बैठी थी। लोगों ने इस तस्वीर को एडिट करते हुए अनुष्का को सड़क पर बैठा हुआ दिखा दिया और उनकी तुलना ट्रैफिक कोन्स से कर डाली थी।

यह ट्रोलिंग कई दिनों तक जारी रही थी, जिससे ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बस यही-यही तस्वीरें ज्यादा देखने को मिली थीं।

अनुष्का शर्मा के आम से दिखने वाले महंगे पर्स

  • अनुष्का शर्मा के आम से दिखने वाले महंगे पर्स

    अनुष्का शर्मा हमेशा से ही बेहद स्टाइलिश रही हैं। चाहे एयरपोर्ट लुक हो या फिर रेड कार्पेट, हर जगह वह बस कमाल ही नजर आती हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए यह बाला कई लग्जरी ब्रैंड्स के हैंडबैग्स भी कैरी करती है। इनमें से कुछ तो ऐसे पर्स हैं जो दिखने में बिल्कुल आम लगते हैं लेकिन असल में जब दाम पता चलते हैं तो होश उड़ जाते हैं। चलिए जानते हैं इस ऐक्ट्रेस के ऐसे ही कुछ हैंडबैग्स के बारे में।

  • Saint Laurent बैग

    अनुष्का के पास Saint Laurent का Rive Gauche टोट बैग है, जो बेहद पॉप्युलर बैग्स में से एक है। इस वाइट बैग को ऐक्ट्रेस अक्सर कैरी करती दिख जाती है। बात करें कीमत की तो इसकी प्राइस करीब 1,08,718 रुपये है।

  • Chanel डेनिम बैग

    कैनवास, लेदर के साथ ही अनुष्का के पास डेनिम बैग भी है। उनके कलेक्शन में Chanel का Deauville Denim Blue टोट बैग है। इसमें स्टैप पर चेन ऐंड लेदर है, जो उसे खास लुक देता है। वहीं बैग पर ब्रैंड का लोगो और नाम प्रिंट है। इस बैग की प्राइस करीब 2,80,000 रुपये है।

  • ​Louis Vuitton क्रॉस बॉडी बैग

    दुनिया के सबसे मशहूर लग्जरी ब्रैंड Louis Vuitton के पर्स भी अनुष्का शर्मा के पास हैं। इसमें से एक Multi Pochette crossbody bag भी है, जो सुपर कूल ऐंड स्टाइलिश दिखाई देता है। इस पर्स की कीमत करीब 1,15,000 रुपये है।

  • Burberry बैग

    ब्रिटिश लग्जरी ब्रैंड Burberry का यह बैग अनुष्का के फेवरिट बैग्स में से एक हैं। वह कई बार इसके साथ स्पॉट की जा चुकी हैं। इस कैनवास बैग के ब्राउन लेदर स्ट्रैप और ब्लैग लेदर की बॉर्डर इसे सुपर स्टाइलिश बनाती है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इस बैग की कीमत करीब 1,00,000 रुपये है।

  • Fendi बैग

    Fendi का लोगो टोट बैग काफी हिट हुआ था। आज भी यह फैशन से बाहर नहीं हुआ है, जिस वजह से कई सिलेब्स इसे कैरी करती दिख जाती हैं। इस बैग में सामान रखने की भरपूर जगह है और साथ ही में अंदर के साइड एक बिग पॉकेट दी गई है, जिसमें क्लच, चाबी, सनग्लासेस आदि रखे जा सकते हैं। इस बैग को अपने कलेक्शन में शामिल करने के लिए अनुष्का ने करीब 1,55,000 रुपये की कीमत चुकाई थी।

  • Dior बैग

    इस बैग को तो आपने न जाने कितनी बीटाउन हसीनाओं को एयरपोर्ट पर कैरी करते हुए देखा होगा। इसका साइज और ज्यादा सामान कैरी करने की खासियत इसे यकीनन ट्रैवल फ्रेंडली बैग्स में से एक बनाती है। यह टोट बैग ऐक्ट्रेस ने Dior के लिमिटिड ऐडिशन कलेक्शन में से लिया था। इसकी कीमत करीब 2,50,000 रुपये है।

Web Title anushka sharma was trolled for her bikini look(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100