Wednesday, March 12, 2025
HomeUncategorizedanushka sharma most expensive bags: lifestyle expensive tote handbags of anushka sharma

anushka sharma most expensive bags: lifestyle expensive tote handbags of anushka sharma

1/7

अनुष्का शर्मा के आम से दिखने वाले महंगे पर्स

अनुष्का शर्मा के आम से दिखने वाले महंगे पर्स

अनुष्का शर्मा हमेशा से ही बेहद स्टाइलिश रही हैं। चाहे एयरपोर्ट लुक हो या फिर रेड कार्पेट, हर जगह वह बस कमाल ही नजर आती हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए यह बाला कई लग्जरी ब्रैंड्स के हैंडबैग्स भी कैरी करती है। इनमें से कुछ तो ऐसे पर्स हैं जो दिखने में बिल्कुल आम लगते हैं लेकिन असल में जब दाम पता चलते हैं तो होश उड़ जाते हैं। चलिए जानते हैं इस ऐक्ट्रेस के ऐसे ही कुछ हैंडबैग्स के बारे में।

2/7

Saint Laurent बैग

Saint Laurent बैग

अनुष्का के पास Saint Laurent का Rive Gauche टोट बैग है, जो बेहद पॉप्युलर बैग्स में से एक है। इस वाइट बैग को ऐक्ट्रेस अक्सर कैरी करती दिख जाती है। बात करें कीमत की तो इसकी प्राइस करीब 1,08,718 रुपये है।

3/7

Chanel डेनिम बैग

Chanel डेनिम बैग

कैनवास, लेदर के साथ ही अनुष्का के पास डेनिम बैग भी है। उनके कलेक्शन में Chanel का Deauville Denim Blue टोट बैग है। इसमें स्टैप पर चेन ऐंड लेदर है, जो उसे खास लुक देता है। वहीं बैग पर ब्रैंड का लोगो और नाम प्रिंट है। इस बैग की प्राइस करीब 2,80,000 रुपये है।

4/7

​Louis Vuitton क्रॉस बॉडी बैग

​Louis Vuitton क्रॉस बॉडी बैग

दुनिया के सबसे मशहूर लग्जरी ब्रैंड Louis Vuitton के पर्स भी अनुष्का शर्मा के पास हैं। इसमें से एक Multi Pochette crossbody bag भी है, जो सुपर कूल ऐंड स्टाइलिश दिखाई देता है। इस पर्स की कीमत करीब 1,15,000 रुपये है।

5/7

Burberry बैग

Burberry बैग

ब्रिटिश लग्जरी ब्रैंड Burberry का यह बैग अनुष्का के फेवरिट बैग्स में से एक हैं। वह कई बार इसके साथ स्पॉट की जा चुकी हैं। इस कैनवास बैग के ब्राउन लेदर स्ट्रैप और ब्लैग लेदर की बॉर्डर इसे सुपर स्टाइलिश बनाती है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इस बैग की कीमत करीब 1,00,000 रुपये है।

6/7

Fendi बैग

Fendi बैग

Fendi का लोगो टोट बैग काफी हिट हुआ था। आज भी यह फैशन से बाहर नहीं हुआ है, जिस वजह से कई सिलेब्स इसे कैरी करती दिख जाती हैं। इस बैग में सामान रखने की भरपूर जगह है और साथ ही में अंदर के साइड एक बिग पॉकेट दी गई है, जिसमें क्लच, चाबी, सनग्लासेस आदि रखे जा सकते हैं। इस बैग को अपने कलेक्शन में शामिल करने के लिए अनुष्का ने करीब 1,55,000 रुपये की कीमत चुकाई थी।

7/7

Dior बैग

Dior बैग

इस बैग को तो आपने न जाने कितनी बीटाउन हसीनाओं को एयरपोर्ट पर कैरी करते हुए देखा होगा। इसका साइज और ज्यादा सामान कैरी करने की खासियत इसे यकीनन ट्रैवल फ्रेंडली बैग्स में से एक बनाती है। यह टोट बैग ऐक्ट्रेस ने Dior के लिमिटिड ऐडिशन कलेक्शन में से लिया था। इसकी कीमत करीब 2,50,000 रुपये है।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k