दो दिन तक मंथन के बाद शराब कारोबारियों के दबाव में शिवराज सरकार ने किया फैसला
रेड जोन के शहरी क्षेत्र में बंद तो बाहरी इलाकों में खुलेंगी शराब दुकान
भोपाल। दो दिन तक विचार करने के बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने लिकर लॉबी के दबाव में 5 मई से प्रदेश में शराब और भांग दुकान खोलने का निर्णय लिया है।
कोरोना से बुरी तरह प्रभावित भोपाल, इंदौर और उज्जैन में शराब और भांग दुकान आगामी आदेश तक बंद रहेंगी। सरकार इन जिलों के बारे में स्थितियों के मुताबिक बाद में निर्णय लेगी।
no2politics impect : हमने पहले ही बताया था खुलेंगी एमपी में शराब दुकान
रेड जोन वाले अन्य छह जिलों में सिर्फ शहरी क्षेत्रों की दुकान बंद रहेंगी। इसके बाहर के इलाकों की दुकान खुलेंगी। यह निर्णय मदिरा कारोबारियों से चर्चा के बाद लिया गया है।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी शुरु
आरेंज जोन वाले 20 जिलों में सिर्फ कंटेन्मेंट एरिया की दुकान बंद रखी जाएगी ग्रीन जोन में भारत सरकार के निर्देशानुसार SOP और दो गज की दूरी का पालन करते हुए दुकान खोली जाएंगी।
छतरपुर कलेक्टर को फिर बदलना होगा आदेश
शराब दुकान खोलने और कुछ घण्टों बाद उन्हें बंद रखने की व्यवस्था करने वाले छतरपुर कलेक्टर को सरकार के निर्णय के बाद एक बार फिर अपना आदेश निरस्त करना होगा। राज्य शासन ने ग्रीन जोन वाले छतरपुर में कल से दुकान खोलने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि केंद्र के लॉकडाउन-3 सम्बंधी निर्देशों के बाद आबकारी विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर कलेक्टरों से सुझाव मांगे थे और दुकान खोलने या बंद रखने का निर्णय लेने की सलाह दी थी।