भोपाल, ब्यूरो। मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत कार्यरत ‘मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक’ यानि अपैक्स बैंक को योग्य अधिकारी नहीं मिल रहे हैं। यह बात हम नहीं, बल्कि खुद बैंक कह रहा है, तभी तो बैंक ने अपने भर्ती विज्ञापनों को रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि अपेक्स बैंक ने कैडर अधिकारी स्तर के 75 पद और शीर्ष अधिकारी स्तर के 29 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। अपेक्स बैंक ने भर्ती का जिम्मा आईबीपीएस मुंबई को सौंपा था। अब बैंक ने दोनों भर्ती विज्ञापन निरस्त करने की सूचना जारी की है। अपेक्स बैंक ने इसके पीछे हास्यास्पद कारण बताया है। बैंक का कहना है कि अधिकांश पदों पर समुचित संख्या में अभ्यर्थी मिल नहीं पाए इसलिए भर्ती विज्ञापन निरस्त किया जा रहा है।
कौन ले रहा था परीक्षा
अपैक्स बैंक ने भर्ती का जिम्मा IBPS को सौंपा था। इसे इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन भी कहा जाता है। IBPS बैंक के कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए परीक्षाओं का आयोजन करने वाली एक संस्था है, इसे बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के नाम से जाना जाता है।