lifestyle arjun rampal gabriella demetriades step out with arik
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/5
पहली बार बेटे के साथ निकले अर्जुन रामपाल

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी प्रेमिका गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को आज स्टाइलिश अंदाज़ में शहर में स्पॉट किया गया। इस दौरान वह अकेले नहीं, बल्कि नन्हें अरिक रामपाल भी उनके साथ नजर आ रहे थे।
2/5
फिट बॉडी और हैंडसम लुक में दिखे अर्जुन

सिटी आउटिंग के लिए अर्जन रामपाल ने नीली डेनिम के साथ एक क्लासिक सफेद टी-शर्ट को पहना हुआ था, जिसमें उनका रफ एंड टफ लुक उनके फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा था। यही नहीं, अर्जुन ने अपने फेस को ब्लू मास्क से कवर किया हुआ था।
3/5
गैब्रिएला भी लगीं बेहद स्टाइलिश

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स भी इस दौरान सफेद पैंट के साथ फ़ुल-स्लीव के ब्राउन क्रॉप टॉप और हरे रंग के मास्क में काफी स्टाइलिश लग रही थीं। मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ उनका यह लुक एकदम परफेक्ट था।
4/5
मास्क नहीं पहनना चाहते थे अरिक

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे अर्जुन अपने लाडले अरिक को मास्क पहनने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, अरिक लाख कोशिशों के बाद भी मास्क पहने को तैयार नहीं थे।
5/5
बेटे को बाहों में जकड़े देखा गया

पहली बार यूं मीडिया को देख अरिक काफी हैरान थे। इस दौरान आप देख सकते हैं कि जब अर्जुन रामपाल अपनी कार की तरफ आगे बढ़ रहे थे तो उन्होंने बेटे को अपनी बाहों में काफी कसकर जकड़ा हुआ था।
Source link