कटनी जिले के शहीद प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर जब कटनी पहुंचा तो भारत माता की जय के नारे के साथ शहीद प्रदीप पटेल का सम्मान किया गया माता पिता और बहनों का बुरा हाल था प्रदीप पटेल दो बहनों का एक लौता भाई था 2019 में प्रदीप का चयन हुआ था अभी वो सिक्किम में पदस्थ था ..एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमे इनकी गाड़ी करीब 700 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई थी और गाड़ी में मौजूद 4 अन्य जवान भी शहीद हो गए कटनी जिले के ग्राम हरदुआ कला के रहने वाले प्रदीप पटेल को प्रदेश सरकार के मुक्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने खजुराहो में श्रद्धांजलि दी उसके बाद सड़क मार्ग से ग्रह ग्राम कटनी के हरदुआ कला पहुंचे जहा पर कई हजारों की तादात में लोग मौजूद थे और वे अपने गांव के लाल के अंतिम यात्रा में शामिल हो रहे थे।
देश के वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा कटनी के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह..राज्य मंत्री लखन पटेल स्थानीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक भी मौजूद थे..सभी ने परिवार वालो से बातचीत की ओर ढांढस बंधाया..शहीद प्रदीप पटेल की अंतिम यात्रा में कई हजारों ग्रामीण रिटायर्ड फौजी शामिल हुआ प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा राज्य मंत्री लखन पटेल क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने शहीद प्रदीप पटेल को कंधा दिया…
वही भारतीय सेना के जवानों ने शहीद प्रदीप पटेल को गॉड ऑफ ऑनर दिया … अपने गांव के सपूत को देखने के लिए कई हजारों की संख्या में लोगो की भीड़ मौजूद रही ..ओर सभी लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे …. वही प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि वीर सपूत के परिवार को मुख्यमंत्री ने एक करोड़ रु की सहायता दी है …वही स्थानीय मिडिल स्कूल का नाम शहीद प्रदीप पटेल के नाम पर होगा और उसकी एक मूर्ति लगाई जाएगी .. और जो नौजवान युवा सेना पुलिस की तैयारी कर रहे है उनके लिए एक खेल मैदान बनाया जाएगा जिस सभी नौजवान वीर शहीद प्रेरित होकर देश सेवा के लिए जाए।
बाइट विष्णु दत्त शर्मा सांसद ..प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी