Monday, December 23, 2024
HomeBreaking Newsअशोक गहलोत बोले, 10 हजार करोड़ राजस्व की हुई क्षति, प्रोत्साहन पैकेज...

अशोक गहलोत बोले, 10 हजार करोड़ राजस्व की हुई क्षति, प्रोत्साहन पैकेज बगैर राज्य कैसे चलेगा?

अशोक गहलोत बोले, 10 हजार करोड़ राजस्व की हुई क्षति, प्रोत्साहन पैकेज बगैर राज्य कैसे चलेगा

अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से प्रोत्साहन पैकेज की मांग की. (फाइल फोटो)

कांग्रेस (Congress) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में आर्थिक पैकेज की मांग उठाई. भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और वी. नारायणसामी (V. Narayanasamy) ने भी अपनी बात कही.

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कोविड-19 (COVID-19) महामारी के कारण राजस्व के भारी नुकसान की बात कही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में कहा, ‘जब तक व्यापक प्रोत्साहन पैकेज नहीं दिया जाता, तब तक राज्य और देश कैसे चलेगा? हमें 10 हजार करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है. राज्यों ने प्रधानमंत्री से पैकेज के लिए लगातार आग्रह किया है, लेकिन हमें अब तक भारत सरकार से कुछ नहीं पता चला.’

कोरोना जोन का निर्धारण करने में नहीं लिया गया सलाह
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को बताया कि बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सामूहिक रूप से कहा कि, केंद्र सरकार को प्रदेशों के लिए आर्थिक पैकेज देना चाहिए. मुख्यमंत्रियों ने यह आरोप भी लगाया कि कोरोना से संबंधित जोन का निर्धारण करने के लिए केंद्र की तरफ से राज्यों के साथ सलाह-मशविरा नहीं किया जा रहा है. इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम भी शामिल हुए.

राज्यों को तत्काल आर्थिक सहयोग की जरूरतछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे राज्यों को तत्काल सहायता की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है, जहां 80 फीसदी छोटे उद्योग फिर से आरंभ हो गए हैं और 85,000 कामगार काम पर लौट चुके हैं.’ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठे लोग जमीनी हकीकत जाने बिना कोविड-19 के जोन का वर्गीकरण कर रहे हैं, जो चिंताजनक बात है.

आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के बारे में एक शब्द नहीं बोले हैं पीएम मोदी
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने भी कहा, ‘भारत सरकार राज्यों के साथ विचार-विमर्श किए बिना जोन का निर्धारण कर रही है और इससे अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो रही है. किसी मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श क्यों नहीं किया गया?’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के लिए आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के बारे में एक शब्द नहीं बोले हैं.

ये भी पढ़ें – 

अब गर्ल्स लॉकर रूम की चैट पर मचा बवाल, बॉयज लॉकर रूम की तरह कार्रवाई की मांग

Instagram: बॉयज लॉकर रूम की अश्लील चैट में बालिग और NCR के लड़के भी शामिल 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: May 6, 2020, 4:37 PM IST

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100