Monday, February 24, 2025
HomeBreaking Newsअटल जी के भांजे अनूप मिश्रा ने किया शक्ति प्रदर्शन, चुनाव लड़ने...

अटल जी के भांजे अनूप मिश्रा ने किया शक्ति प्रदर्शन, चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Anoop Mishra Announce for Election Fight

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेता भी अपनी ताकत दिखाने आगे आ रहे हैं। टिकट की महात्वाकांक्षा बलवती होते जा रही है। ऐसा ही एक नजारा ग्वालियर में दिखाई दिया। यहां पर पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने अपनी दावेदारी ठोंक दी है। इसी कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे ने मंगलवार को अपने जन्म दिवस के मौके पर शक्ति प्रदर्शन किया। अपने हजारों समर्थकों के बीच एक बार फिर अनूप मिश्रा ने दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अनूप मिश्रा ने कहा कि मैंने अपनी भावनाओं से पार्टी को अवगत करा दिया है, अब आगे का निर्णय पार्टी लेगी।
न मैं हारा हूं न थका हूं न टायर्ड हूं न रिटायर्ड हूं
अनूप मिश्रा ने अटल बिहारी बाजपेयी की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि- उम्र के इस पड़ाव पर भी न मैं हारा हूं, न थका हूं, न टायर्ड हंू, न रिटायर्ड हूं। मेरी तैयारी तयशुदा है, जनता चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मीडिया को मेरा जन्मदिन हर 5 साल में खास लगने लगता है।
लगातार उपेक्षा झेल रहे हैं अनूप मिश्रा
आपको बता दें कि बीते 5 सालों से अनूप मिश्रा भाजपा और संगठन से बेरूखी झेल रहे हैं। लगातार नजरअंदाज किए जाने के बीच आज जन्म दिवस के मौके पर शक्ति प्रदर्शन करके अपनी ओर पार्टी का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है।
दक्षिण सीट से ही लड़ूंगा चुनाव
जन्म दिन के मौके पर हजारों की संख्या में समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच पूर्व मंत्री ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अनूप मिश्रा ने कहा कि मैं ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से ही चुनाव लड़ूंगा। अंतिम निर्णय पार्टी को लेना है। मिश्रा के जन्म दिन में आए समर्थकों ने कहा कि यह कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है, अगर कार्यकर्ता शक्ति प्रदर्शन करते तो सड़कें जाम हो जाती। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अनूप मिश्रा जैसा नेता दक्षिण विधानसभा को दूसरा नहीं मिल सकता।
यह भी हैं दावेदार
ग्वालियर दक्षिण की सीट पर पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, भाजपा की पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया भी अपनी दावेदारी जता चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k