दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होगी अतिशी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला केजरीवाल जल्द देंगे इस्तीफा, दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री रही आतिशी मार्लेना को अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव रखा गया है।
आपको बता दे की गोपाल राय ने आतिशी के नाम का ऐलान किया उन्होंने कहा कि हमने विषम परिस्थिति में फैसला लिया है केजरीवाल की ईमानदारी पर कीचड़ उछाला, इसलिए उन्होंने जेल से जनहित सरकार चलाई और बाहर आकर इस्तीफा का ऐलान किया।
वही शाम 4:30 बजे अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल विनय सक्सेना को इस्तीफा सौंपेगे। इसी हफ्ते नए सीएम और कैबिनेट का शपथ ग्रहण भी होगा। 26 और 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र भी बुलाया गया है।