सीएम भूपेश बघेल. फाइल फोटो.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद में मालगाड़ी दुर्घटना पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने दु:ख व्यक्त किया है.
छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने एक ट्वीट कर लिखा- ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास पटरी पर सो रहे 14 मजदूरों की मालगाड़ी दुर्घटना में मौत अत्यंत दुःखद है. यह दुर्घटना घर जाने की चाह रखने वाले इन मजदूरों के प्रति हमारी संवेदनशीलता पर भी प्रश्नचिह्न लगाती है. ईश्वर सभी मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे.’
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास पटरी पर सो रहे 14 मजदूरों की मालगाड़ी दुर्घटना में मौत अत्यंत दुःखद है।यह दुर्घटना घर जाने की चाह रखने वाले इन मजदूरों के प्रति हमारी संवेदनशीलता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है।
ईश्वर सभी मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे।#Aurangabad
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 8, 2020
राज्यपाल ने भी जताया दु:ख
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी मजदूरों की मौत पर दु:ख जताया है. राज्यपाल ने ट्वीट कर लिखा- ‘औरंगाबाद के ट्रेन हादसे में हुए मजदूरों की मृत्यु पर मुझे गहरा दुख हुआ. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे.’
ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़: रेप का विरोध करने पर मिट्टी का तेल डालकर महिला को जिंदा जलाया, हालत गंभीर
COVID-19: कुल पॉजिटिव 59, एक्टिव 21, आंकड़ों में जानें छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 10:32 AM IST