भोपाल। इस समय पूरा देश राममय है। 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। दुनियाभर से अलग—अलग वस्तुएं आयोध्या भेजी जा रही हैं। ऐसा ही सौभाग्य भोपाल की एक नर्सरी को मिला है। वहां से चुनिंदा फूलों को अयोध्या भेजा जा रहा है, यह फूल श्री राम की जन्म भूमि में सुगंध बिखेरेंगे। दरअसल, भोपाल के एक पर्यावरण प्रेमी को अयोध्या के राम मंदिर परिसर में फूलों को लगाने और परिसर को हराभरा रखने की जिम्मेदारी दी गई है। वे भोपाल से पांच प्रकार के फूलों के 35 हजार छोटे-बड़े पौधे और घांस को अयोध्या भेज रहे हैं। इसमें कई सजावटी फूल भी हैं। राम मंदिर परिसर में बोगनवेलिया, टिवृविया अर्जेंटीया, फॉक्सटेल पाम रॉयल पाम कोरियन कॉरपेट ग्रास सहित अन्य प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए निसर्ग नर्सरी द्वारा ट्रकों में पौधों को रखकर अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया है। नर्सरी संचालक ने बताया कि वे इस समय मंदिर परिसर के उद्यानिकी विकास एवं रखरखाव की जिम्मेदारी संभालने के लिए अयोध्या में हैं।