Monday, December 23, 2024
HomeBreaking News'इस्लाम के अपमान' पर B. Tech के छात्र ने बस कंडक्टर की...

‘इस्लाम के अपमान’ पर B. Tech के छात्र ने बस कंडक्टर की काटी गर्दन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां पर सिविल लाइंस से करछना जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस में सफर कर रहे इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी ने एक बस कंडक्टर पर पहले तो हमला कर दिया उसके बाद गला काट दिया। बताया जा रहा है कि लारेब और बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के बीच बस के किराए को लेकर बहस हो गई थी। विवाद इतना बढ़ा कि इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर धारदार चापड़ से हमला कर दिया। इसके बाद बस से उतरकर फरार हो गया। घायल बस कंडक्टर को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत गंभीर है। अपराधी युवक ने सोशल मीडिया में एक वीडियो भी जारी किया है। आरोपी ने कंडक्टर पर हमले की वजह बताई है।

Muslim B Tech Student Prayagraj B. Tech student cuts neck of bus conductor for ‘insulting Islam’

घटना में इस्तेमाल हुए हथियार को रिकवर करने के लिए पुलिस ने जब युवक को ले गई तो आरोपी इंजीनियरिंग के छात्र ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिससे आरोपी युवा के पांव में गोली लग गई। बताया जा रहा है कि यूपी के प्रयागराज सिविल लाइंस से करछना जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में यात्रा कर रहे इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी और बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के बीच बस के किराए को लेकर विवाद हो गया था। इलेक्ट्रॉनिक बस जैसे ही प्रयागराज नैनी के इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट के सामने पहुंची थी, इस समय आरोपी छात्र ने कंडक्टर पर हमला किया था। बस में मौजूद दूसरे छात्र और चालक कुछ समझ पाते तब तक छात्र बस से उतर कर कॉलेज के अंदर घुस गया। लोगों का कहना है कि भागते हुए छात्र अल्लाह हु अकबर और जमात अभी जिंदा है का नारा भी लगा रहा था, हालांकि किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वीडियो में आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ का भी नाम ले रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी बोल रहा है कि उसने हमारे रसूलुल्लाह को गलत बोला था इसलिए मैंने उसे पर हमला किया। इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है।

Prayagraj Bus Conductor in Hospital

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100