Monday, December 23, 2024
HomestatesUttar PradeshBTech की छात्रा ने कॉलेज की बिल्डिंग से कूदकर दी जान, मरने...

BTech की छात्रा ने कॉलेज की बिल्डिंग से कूदकर दी जान, मरने से पहले फ्रेंड को कॉल कर बताई ये बात

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में T M U यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली BTech की छात्रा ने शुक्रवार को कॉलेज की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी. तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन देर शाम उसने दम तोड़ दिया.

मृतका की पहचान करुणा विश्वकर्मा के रूप में हुई है. जो BTech इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रही थी. शुक्रवार सुबह उसने कॉलेज की बिल्डिंग की 5वी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. खून से लथपथ छात्रा को उठाया और अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

BTech की छात्रा ने कॉलेज से कूदकर दी जान

यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने छात्रा के परिजनों को दी घटना की सूचना दी. वह बिहार के मधुबनी जिले में नगनिया की रहने वाली थी. सुसाइड से पहले छात्रा ने अपनी रूम मेट से कहा था कि कमरे में कुछ रखा है उसे देख लेना. इसके बाद करुणा ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी. दरअसल वह सुसाइड नोट था. जिसे  पुलिस को सौंप दिया गया है. 

इस मामले पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरी ने बताया कि बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्रा ने पांचवी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. उसके रूम से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

जिसमें उसने लिखा है वो अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही है. उसने अपनी फ्रेंड को फोन कर बताया था कि रूम में कुछ रखा है उसने संभवत सुसाइड नोट को इंडिकेट किया था. इस मामले की गराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100