महाराज श्री ने केन नदी के तट पर की साधना दी, आहुतियांछतरपुर। बागेश्वर धाम सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज नवरात्रि में मौन साधना में लीन है। वे आदि शक्ति मां दुर्गा की उपासना कर रहे हैं। विश्व कल्याण और भारत हिंदू राष्ट्र का संकल्प लेकर महाराज श्री की साधना जारी है। विगत रोज महाराज श्री भारत की सबसे स्वच्छ और साफ नदी केन के तट पर पहुंचे जहां उन्होंने पहले साधना की इसके बाद हवन किया। बागेश्वर धाम से करीब 25 किलोमीटर दूर के नदी पहुंचकर महाराज श्री ने स्नान करते हुए तट पर बैठकर हवन किया बनारस से आए यज्ञ आचार्य राजा पांडे महाराज द्वारा मंत्रोच्चार किए गए। उल्लेखनीय है कि महाराज श्री हर रोज 1 घंटे अपनी साधना से बाहर आकर यहां आने वाले भक्तों को दर्शन देते हैं।