बागेश्वर धाम सरकार विदेश यात्रा के बाद बागेश्वर धाम पहुंच चुके हैं 9 अगस्त से 25 अगस्त तक सरकार बागेश्वर धाम पर ही मौजूद रहेंगे 13 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रतिदिन 3 घंटे से अधिक समय का दिव्य दरबार लगाकर भक्तों को आध्यात्मिक रूप से समाधान दिया जाएगा, 8 तारीख को शाम बागेश्वर सरकार बागेश्वर धाम पहुंचे थे 9 अगस्त को प्रातः काल उन्होंने सर्वप्रथम बागेश्वर बालाजी की पूजा अर्चना की और मंदिर के चल रहे निर्माण कार्य का उन्होंने निरीक्षण किया तत्पश्चात बागेश्वर सरकार नई मां अन्नपूर्णा पहुंचे जिसका पिछले कई दिनों से बागेश्वर धाम पर एक विशाल अन्नपूर्णा का कार्य चल रहा था,कुछ दिन पूर्व ही मां अन्यपूर्णा का कार्य पूर्ण हो गया था,जो इसके पहले की जो अन्यपूर्णा थी उस अन्यपूर्णा ने श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने की बजह से श्रद्धालुओ को असुविधा होती थी जिस वजह से बागेश्वर सरकार ने नई अन्यपूर्णा बनाने का निर्णय लिया पूज्य बागेश्वर महाराज जैसे ही विदेश यात्रा के बाद बागेश्वर सरकार धाम पहुंचे उन्होंने 9 अगस्त बागेश्वर बालाजी भगवान के दर्शन कर मां अन्यपूर्णा का विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ उद्घाटन किया गया,आज से भगतो के लिए नई जगह पर नई अन्यपूर्णा में प्रसादी वितरण की जाएगी,इस अन्यपूर्णा में एक साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेगे और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा,इस का समय पिछली अन्यपूर्णा की तरह सुबह 10 बजे से रात्रि में अनवरत तक जारी रखी जाएगी, भक्तों प्रसादी ग्रहण करने के बाद पानी के लिए 2000 लीटर की 20 पानी टंकी और 200 नल लगाय गए हैं, भगतो आने के लिए महिलाओं और पुरुषों की अलग अलग लाइने लगाई गई जाएगी, मंगलवार शनिवार को लाखों लोगों की अलग से रेलिंग की व्यव्स्था की गई हैं इस अन्यपूर्णा की हाईटेक रूप दिया गया है,चाहे वो रसोई हो या फिर भगतो के प्रसादी ग्रहण करने की जगह,हो पूरे परिसर में लाइटिंग,पंखे कुलर लगाए गए है।पूरी अन्यपूर्णा में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवीआने वाले दिनों में CCTV केमरे लगाय गए है प्रथम दिन बागेश्वर सरकार ने भगतो को खुद प्रसादी वितरित की भी लगाई जाएगी..