राष्ट्रध्वज फहराकर हुआ राष्ट्रगान, जन समूह ने किया हनुमान चालीसा का पाठछतरपुर। बागेश्वर धाम सिद्ध पीठ से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा के लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा शुरू हो गई। यात्रा शुरू करने के पहले महाराज श्री ने सुबह भगवान बागेश्वर महादेव और बालाजी की पूजा अर्चना की। आरती करने के बाद उन्होंने राष्ट्रध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया। इसके बाद महाराज श्री के आह्वान पर हजारों लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत करीब 11 उनकी पैदल यात्रा शुरू हो गई।बागेश्वर धाम से पैदल यात्रा शुरू करने के दौरान पीठाधीश्वर महाराज श्री ने लोगों से कहा कि वह शालीनता के साथ पदयात्रा में चलें। एक दूसरे का ख्याल रखें। यह एकता यात्रा सभी सनातनियों को जोड़ने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी सनातनियों को एक माला में नहीं पिलाया जा रहा तब तक उनकी कोशिश जारी रहेगी अखंड भारत हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए उन्होंने सभी सनातनी प्रेमियों का सहयोग मांगा। महाराज जी ने कहा कि मंदिरों और मस्जिदों में भी राष्ट्रगीत गाया जाना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि इस मातृभूमि से किसे प्रेम है और कौन नफरत करता है।उनके साथ गोपाल मणि जी महाराज, संजीव कृष्ण शास्त्री जी, सुतीक्ष्ण देवाचार्य जी महाराज महाराज सुदामा कुटी, दीपक गोसाई जी भी पद यात्रा में शामिल हो रहे हैं।