Tuesday, December 24, 2024
HomeThe WorldBangladesh boy and Karachi girl had this plan, caught in attari |...

Bangladesh boy and Karachi girl had this plan, caught in attari | बांग्‍लादेश के लड़के और कराची की लड़की की थी ये योजना, पकड़ाए अटारी में

ढाका: एक बांग्लादेशी युवक ने पाकिस्‍तान (Pakistan) जाने के लिए अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया, वह अटारी (Attari) में पकड़ा गया है. ये युवक सीमा पार करने के लिए पंजाब (Punjab) जाना चाहता था और उसी बीच वह पकड़ा गया.

दरअसल, युवक की सोशल मीडिया के जरिए एक पाकिस्तानी महिला से दोस्‍ती हुई और फिर दोनों में प्‍यार हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का मन बनाया. जब महिला ने उसे शादी करने पाकिस्‍तान (Pakistan) बुलाया तो युवक वहां जाने के लिए भारत के रास्‍ते निकल पड़ा. 

ये भी पढ़ें: ये भारतीय ऐप कर रहा था चीनियों की छुट्टी, Google ने उठा लिया बड़ा कदम

20 वर्षीय युवक नयनमैया अब्दुल्ला (20) ने पुलिस को बताया कि पाकिस्‍तानी महिला ने उससे शादी करने के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) आने में जब असमर्थता जताई और उसे पाकिस्‍तान बुलाया तो उसने वहां जाने का मन बना लिया. 

बुधवार को पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी कि बांग्लादेश के शरीयतपुर जिले के बेपारी पारा गांव का निवासी अब्दुल्ला पहले कोलकाता पहुंचा और फिर एक पखवाड़े पहले अमृतसर पहुंचा.

अब्दुल्ला, अटारी जाने से पहले अमृतसर के विभिन्न स्थानों पर रह रहा था. पुलिस सुरक्षा बल ने बताया कि रविवार रात को वह सीमा सुरक्षा बल द्वारा अटारी में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निकास द्वार के पास पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें- ट्रेन में नहीं मिली सीट, परेशान पेंटर ने घर जाने का निकाला ये अनोखा तरीका

पुलिस के अनुसार, उसके पास न तो पासपोर्ट था और न ही पाकिस्तान जाने के लिए आवश्यक अनुमति और अन्‍य कोई दस्तावेज थे. 

पूछताछ के दौरान, अब्दुल्ला ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह कराची (Karachi) की एक महिला से मिलना चाहता था, जिसे वह प्यार करता था.

बांग्लादेश में पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रहा यह युवक छह महीने पहले सोशल मीडिया पर महिला के संपर्क में आया थी. बाद में, उसे उससे प्यार हो गया और उसने उससे शादी करने का फैसला किया. पुलिस ने कहा कि दोनों वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में रहे. 

ये भी देखें-




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100