ललितपुर। बजाज पावर प्लांट( चिगलौआ ) से निकलने वाली राख से हो रहे नुकसान को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बजाज पावर प्लांट की राख को खेतों और गांव में जल स्त्रोत , पोखरे में राख डाली जा रही है। जिस से किसानों के खेत की भूमि बंजर हो रही है । इसको लेकर पहले भी प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है। वहीं कांग्रेस के जिला महासचिव अजय तोमर ने प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है श्री तोमर ने कहा जिला प्रशासन मौन है आखिर क्यो! इस पर उन्होंने सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने इन के विरोध कार्यवाही नहीं की तो कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में राज्यपाल को संबोधित कर ज्ञापन, के साथ आंदोलन , प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।