नई दिल्ली। कई जगहों पर एंड्रॉइड और iOS स्मार्टफोन्स में इमरजेंसी मैसेज आ रहे हैं। यह अलग—अलग टाइटल से आते हैं। इन मैसेज का सच क्या है, और इसके पीछे कौन सी बातें हैं। पिछली बार इसका टाइटल था Emergency Alert: Severe और इस बार इसका नाम है Emergency Alert: Extreme. इस मैसेज को देखकर लोगों के मन में कई सवाल हैं कि आखिर यह क्यों आया है। क्या कोई आपदा आने वाली है या फिर कुछ और। इस मैसेज के पीछे की पूरी सच्चाई हम आपको बताते हैं। आपको मैसेज जानने से पहले बता दें कि यह मैसेज एक बार नहीं बल्कि 4 से 5 बार आया है। इस मैसेज में लिखा है कि यह एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है जिसे दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम द्वारा भेजा गया है। इस मैसेज को इग्नोर करें क्योंकि इस यूजर की तरफ से किसी भी तरह की कार्रवाई की जरूरत नहीं है। बताया गया है कि इसे केवल सिस्टम को चेक करने के लिए भेजा जा रहा है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सिक्योरिटी बढ़ाना और इमरजेंसी स्थिति के दौरान अलर्ट प्रदान करना है। बता दें कि सेल ब्रॉडकास्ट का उपयोग इमरजेंसी अलर्ट उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है। इसमें अचानक बाढ़ आने, भूकंप आने जैसी विपदाओं का पहले ही पता चल जाता है।
दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले भूकंप आया था जिसका केंद्र नेपाल था। लेकिन उस भूकंप के पहले किसी भी तरह का अलर्ट साझा नहीं किया गया था। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या सेल ब्रॉडकास्ट सर्विस समय पर काम नहीं कर रही है या फिर समय से काफी पहले अलर्ट दे रही है। इस तो जांच का विषय है।
Emergency Message से रहें सावधान, जानें क्या है इसका मतलब
![Emergency Alert Meaage Emergency Alert Meaage](https://www.no2politics.com/wp-content/uploads/2023/10/emer-696x452.png)