जंगल से बांस चोरी करा कर ले जा रहे थे बड़े वन अधिकारी
फारेस्ट गार्ड ने अवैध कटाई और परिवहन का प्रकरण दर्ज किया
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा वन मंडल में वन विभाग के एक निचले स्तर के कर्मचारी की ईमानदारी और ड्यूटी के प्रति समर्पण का वीडियो सामने आया है।
अपने फारेस्ट बीट में उसने सीनियर अफसर रेंजर और डिप्टी रेंजर को बांस चोरी कराते पकड़ लिया और उनके समेत 11 मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
घटना कोरबा के बांकीमोंगरा हल्दीबाड़ी बीट की बताई जाती है। यहां अवैध कटाई करते बीटगार्ड ने अपने से बड़े अधिकारी, एक रेंजर व डिप्टी रेंजर और 11 मजदूरों को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद वन अधिनियम के तहत सभी पर मामला बना दिया गया।
हालांकि रेंजर इस दौरान विभागीय कार्य से लकड़ी ले जाने का दावा करते रहे। वे किसी को फोन भी लगाने की कोशिश करते रहे। बीट गार्ड ने उनकी एक न सुनी और रिजर्व फारेस्ट से बिना अनुमति वन संपदा की चोरी का मामला बना कर ऊपर भेज दिया।
इस घटना का मौके पर मौजूद एक शख्स ने मोबाइल पर वीडियो बना लिया और अब ये वायरल है। सोशल मीडिया पर लोग फारेस्ट गार्ड की कर्तव्यपरायणता की तारीफ कर रहे हैं।